By  
on  

श्रीदेवी पर दुबई के पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में हुई मौत के मामले में सोमवार को उस समय एक नाटकीय मोड़ आ गया जब फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. अभी भी उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में और देरी हो सकती है क्योंकि दुबई पुलिस ने कहा है कि अभिनेत्री का शव सुपुर्द करने से पहले एक और मंजूरी मिलनी बाकी है. दुबई पुलिस ने मामले को दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया है. अब श्रीदेवी के शव को उनके परिजनों के हवाले करने के लिए सरकारी वकील की इजाजत का इंतजार किया जा रहा है.

पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने कहा, हम यह पक्का कर लेना चाहते हैं कि सारी जांच सही तरीके से हुई है कि नहीं. शव सौंपने से पहले हम यह देख लेना चाहते हैं कि मौत से जुड़े जो सवाल उठ रहे हैं, उन सभी के संतुष्ट करने वाले जवाब हमारे पास हैं कि नहीं. इस मामले में कई कांस्पीरेसी थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं. यह प्रॉसेस का हिस्सा है और इसे फॉलो करना जरूरी है.

इसी बीच UAE में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी की मौत में मीडिया का इंटरेस्ट समझ में आता है लेकिन तरह-तरह के कयास समझ से परे हैं.

https://twitter.com/navdeepsuri/status/968173196708057088

सूरी ने कहा, 'ध्यान रखा जाए कि हम दुबई की अथॉरिटीज के साथ काम कर रहे हैं और पूरी कोशिश में हैं कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत भिजवा दें. हम अपना काम कर रहे हैं. हम श्रीदेवी की फैमिली के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम उनका दर्द समझ सकते हैं.'

https://twitter.com/navdeepsuri/status/968174923750486017

सूरी ने आगे कहा, 'हमारे अनुभव के मुताबिक ऐसे केस में प्रॉसेस पूरा होने में दो से तीन दिन लगते हैं. हम इस मामले को पूरी तरह से एक्सपर्ट्स पर छोड़ते हैं कि वे मौत के कारणों का पता लगा सकें.'

बता दें कि इससे पहले श्रीदेवी की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई जिसमें उनकी मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया है. इससे पहले कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की संभावना जताई गई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive