हाल ही में मिली तजा खबर के मुताबिक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए उनके लोखंडवाला स्थित घर से सेलिब्रेशन ग्राउंड तक पहुंचाया गया है. अंतिम दर्शन के बाद यहीं से उनकी अंतिम यात्रा की शुरुआत होगी.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/968691955323502594
सलमान के बाद अक्षय मारवाह को भी श्रीदेवी के घर जाते हुए देखा गया.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/968558332909940736
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाने के बाद से ही उनके लोखंडवाला स्थित घर में सितारों का जमावड़ा शुरु हो चुका है. पहले बेटे अर्जुन कपूर और संजय कपूर और अब सलमान खान श्रीदेवी के घर पहुंचे हैं.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/968554550415298561
बेटे अर्जुन कपूर और संजय कपूर श्रीदेवी के घर पहुंच चुके हैं. खबरों के मुताबिक श्रीदेवी के घर को सफ़ेद फूलों से सजाया गया है. बता दें कि श्रीदेवी को सफ़ेद रंग बेहद अच्छा लगता था.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर हाल ही में उनके लोखंडवाला स्थित घर पर लाया जा चुका है. उनके घर पर कपूर परिवार सहित बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद हैं. खबर आई है कि उनके खास दोस्त मनीष मल्होत्रा हाल ही में उनके घर पहुंचे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट से घर के लिए रवाना हुआ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर. एम्ब्युलेंस में पार्थिव शरीर के साथ रोहित मारवाह के होने की खबर है. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा रखी गई थी.
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुका है. जल्द ही कपूर परिवार के सदस्य पार्थिव शरीर के साथ एयरपोर्ट से घर के लिए रवाना होंगे.
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को 9.45 पर गेट नंबर 8, कलीना से बाहर लाया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर के साथ 10 लोगों का जत्था है, जिसमें बोनी कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर, रीना मारवाह और संदीप मारवाह भी शामिल हैं. इस पूरी प्रक्रिया के खास तौर पर अनुमति ली गई है, जिनकी मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हाल ही में श्रीदेवी के परिवार की ओर से उनकी अंतिम यात्रा को लेकर जानकारी दी गई है.
लेप लगाने की प्रक्रिया पूरी हुई और श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचा. बोनी और परिवार के लोग पार्थिव शरीर के साथ हैं. दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद परिजनों ने राहत कि सांस ली है. पिछले कई घंटो में उन्हें काफी मानसिक तनाव से गुज़ारना पड़ा है. शव लेने में भी उन्हें काफी जद्दोजहद से गुजरना पड़ा. पूरे 64 घंटे बाद उन्हें श्रीदेवी का शव सौंप दिया गया है. जिसके बाद अब से कुछ ही देर में परिवार उनका पार्थिव शरीर लेकर मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा. इससे पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेप लगाने का काम पूरे करीब एक घंटे तक चला. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी बॉडी को ताबूत में रखा गया. सूत्र बताते हैं कि, उसके बाद बोनी और श्रीदेवी के दुबई के दोस्त और रिश्तेदारों ने फूल चढ़कर उन्हें आखरी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद परिवार ताबूत के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
https://twitter.com/khaleejtimes/status/968443475988566016
https://twitter.com/PeepingMoon/status/968451556596097024
कुछ देर पहले कन्फर्म हुआ कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी केस की पूछताछ पूरी हो गई हैं और इसके साथ ही केस को ही केस को भी क्लोज कर दिया गया हैं.
अब तक इस केस एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे थें. सूत्रों की मानें तो बोनी कपूर का पासपोर्ट दुबई पुलिस ने जब्त कर लिया था और उन्हें बिना इजाजत दुबई ना छोड़ने का ऑर्डर दिया. श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन सुबह चार बजे ही अभिनेत्री का पार्थिव शरीर लेने दुबई पहुंचे गए.
https://twitter.com/DXBMediaOffice/status/968429954068250626
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को लेने अर्जुन कपूर नहीं बल्कि उनके भांजे सौरभ मल्होत्रा पहुंचे. मुर्दा घर से पार्थिव शरीर मुहैसना (लेप लगाने की प्रक्रिया) के लिए निकल चुका हैं.
https://twitter.com/khaleejtimes/status/968426370111082496
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत ले जाने की अनुमति परिवार को मि गई हैं. खलीज टाइम्स ने ट्वीट कर बताया कि अभिनेत्री का परिवार मुर्दा घर के बाहर खड़ा हैं.
https://twitter.com/khaleejtimes/status/968420475935363078
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं. सूत्रों की मानें तो आज रात तक अभिनेत्री का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच जाएगा. दुबई न्यूज़ 'खलीज टाइम्स' ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं.
https://twitter.com/khaleejtimes/status/968412042209251328
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में हुई मौत के मामले में सोमवार को उस समय एक नाटकीय मोड़ आ गया जब फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. देखें लाइव अपडेट्स...
* सूत्र बताते हैं कि, बोनी कपूर से करीब 18 घंटों तक पूछताछ की गई है. इस बीच दुबई पुलिस के एक बड़े अफसर ने साफ दिया है कि जब तक तफ्तीश पूरी नहीं हो जाती और इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ नहीं हो जाती श्रीदेवी की बॉडी रिलीज नहीं की जा सकती.
* खबर है कि आज दोपहर 3 बजे तक दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रवाना हो सकता है.
* परिवार ने स्टेटमेंट में अर्जुन कपूर के दुबई में होने की पुष्टि कर दी है.
https://twitter.com/ANI/status/968388603779977217
*श्रीदेवी के शव को क्लीयरेंस मिल गया है. पार्थिव शरीर को भारत लाने की लीगल प्रोसेस पूरा हो गया है.
* स्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'हमें सरकारी वकील की राय आने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए. मीडिया में जो बातें आ रही हैं, वे निरंतर बदल रही हैं. श्रीदेवी हार्ड लिकर नहीं लेती थीं तो उनके शरीर में यह पहुंचा कैसे? सीसीटीवी कैमरे काम क्यों नहीं कर रहे थे? श्रीदेवी की मौत के बाद डॉक्टर मीडिया के सामने आते हैं और बताते हैं कि अभिनेत्री की मौत हार्ट फेलियर से हुई.'
https://twitter.com/ANI/status/968353737625436160
* इसी बीच UAE में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, ‘श्रीदेवी की मौत में मीडिया का इंटरेस्ट समझ में आता है लेकिन तरह-तरह के कयास समझ से परे हैं.
https://twitter.com/navdeepsuri/status/968173196708057088