By  
on  

दुबई पुलिस का बड़ा बयान जब तक तफ्तीश पूरी नहीं हो जाती, पार्थिव शरीर को रिलीज करना मुश्किल

अदाकारा श्रीदेवी के संदेहस्पाद मौत के मामले में अब तक का सबसे बड़ा डेवलोपमेन्ट सामने आया है. दुबई पुलिस ने तफ्तीश पूरी होने तक बोनी कपूर और श्रीदेवी की बहन श्रीलता का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. साथ ही बोनी को हिफ़ायत दी गई है की वो बिना इजाज़त दुबई नहीं छोड़ सकते हैं.

सूत्र बताते हैं की बोनी दुबई पुलिस की निगरानी में उसी कमरे में हैं श्रीदेवी की मौत हुई थी. पुलिस ने पूरे होटल का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है. साथ अधिकारियों की एक पूरी टीम उसी कमरे में क्राइम सीन को बोनी के सामने ही रिक्रिएट कर रही है. साथ ही जांच टीम ने बोनी के साथ मौजूद सभी लोगों को नीचे पैसेज में इंतज़ार करने को कहा है. पुलिस ने बोनी कपूर के साथ श्रीलता का भी बयान दर्ज किया है.

सूत्र बताते हैं कि, बोनी कपूर से करीब 18 घंटों तक पूछताछ की गई है. इस बीच दुबई पुलिस के एक बड़े अफसर ने साफ दिया है कि जब तक तफ्तीश पूरी नहीं हो जाती और इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ नहीं हो जाती श्रीदेवी की बॉडी रिलीज नहीं कि जा सकती.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive