श्रीदेवी के अवसान के बाद हाल ही में आई खबरों की मानें तो उनका पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट पहुंच चुका है. बोनी कपूर और परिवार के लोग पार्थिव शरीर के साथ इस वक्त मौजूद हैं. जहां एक ओर पूरे 64 घंटे बाद श्रीदेवी का शव आखिरकार भारत लाए जाने की तैयारी की जा रही है.
हाल ही में श्रीदेवी के परिवार की ओर से उनकी अंतिम यात्रा को लेकर जानकारी दी गई है. इस ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार कहा गया है कि 'खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर और कपूर परिवार की ओर से मीडिया को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया जाता है.'
श्रद्धांजलि और आखिरी विदाई:
दिन और समय- 28 फरवरी, बुधवार, सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक.
पता- सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5, लोखंडवाला कॉन्प्लेक्स, अंधेरी वेस्ट मुंबई.
(कृपया नोट करें मीडिया भी आखिरी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकती है. लेकिन उसके लिए रिकॉर्डिंग डिवाइस कैमरा इत्यादि को बाहर छोड़ना आवश्यक है.)
अंतिम यात्रा:
दोपहर 2:00 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से पवनहंस तक ले जाई जाएगी.
दाह संस्कार:
पता: विलेपार्ले सेवा समाज शमशान स्थल, पवन हंस के सामने, एस बी रोड, विले पार्ले वेस्ट,
समय और तारीख: 28 फरवरी, दोपहर 3:30 बजे से.
इससे पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेप लगाने का काम पूरे करीब एक घंटे तक चला. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी बॉडी को ताबूत में रखा गया. सूत्र बताते हैं कि, उसके बाद बोनी और श्रीदेवी के दुबई के दोस्त और रिश्तेदारों ने फूल चढ़कर उन्हें आखरी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद परिवार ताबूत के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
अब तक इस केस एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे थें. सूत्रों की मानें तो बोनी कपूर का पासपोर्ट दुबई पुलिस ने जब्त कर लिया था और उन्हें बिना इजाजत दुबई ना छोड़ने का ऑर्डर दिया. श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन सुबह चार बजे ही अभिनेत्री का पार्थिव शरीर लेने दुबई पहुंचे गए.
कुछ देर पहले कन्फर्म हुआ कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी केस की पूछताछ पूरी हो गई हैं और इसके साथ ही केस को ही केस को भी क्लोज कर दिया गया हैं.