By  
on  

इन मेकअप आर्ट‍िस्‍ट ने आख‍िरी बार किया था श्रीदेवी का मेकअप

बॉलीवुड में कई दशकों तक राज करने वाली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी कपूर के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे ने आखिरी बार उनका मेकअप किया था 23 फरवरी 2018 को - यानी श्रीदेवी के निधन के महज तीन दिन पहले. उन्हें वो जबरदस्त आलंकारिक लुक देने वाले मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे अभी भी श्रीदेवी के जाने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं. यही नहीं, नूरी जहां-जो कि न सिर्फ श्रीदेवी की करीबी विश्वासपात्र थीं बल्कि 16 साल की उम्र से उनके साथ ही रह रही थीं-भी पूरी तरह टूट गई हैं. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का आखिरी बार सुहागन का मेकअप नूरी ने ही किया था.

वो आखिरी मेकअप याद करते हुए सुभाष बताते हैं, 'श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थीं जिनके साथ काम करने में आप हमेशा बहुत कम्फर्टेबल महसूस करेंगे. उनकी तरफ से कभी भी किसी तरह की कोई दखलअंदाज़ी नहीं होती थी, क्यूंकि वो मेरे काम पर पूरी तरह भरोसा करती थीं.'

बकौल सुभाष, 'दुबई जाने से पहले ही मैंने उनका मेकअप किया था और फिर 25 फरवरी को उनके निधन की खबर आई. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो श्रीदेवी जी के लिए मेरा आखिरी मेकअप होगा. वो बहुत अच्छे मूड में थीं. मैंने करीब 45 मिनट उनका मेकअप किया था. जब सुबह-सुबह मुझे उनके निधन की खबर मिली तो उसे कन्फर्म करने के लिए मैंने कुछ कॉल्स कीं. मैंने मैडम के साथ आठ साल काम किया था. उन्होंने कभी मुझे किसी बाहरवाले की तरह ट्रीट नहीं किया, बल्कि हमेशा अपने परिवार का एक सदस्य ही माना.'

सुभाष के अलावा श्रीदेवी की करीबी विश्वासपात्र नूरी जहां भी उनकी पर्सनल हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट बनकर रहीं, और प्यार से उन्हें 'मां' कहकर बुलाती थीं. अगर सूत्रों की मानें तो श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का आखिरी बार सुहागन का मेकअप नूरी ने ही किया था. 16 साल की उम्र से उनके साथ रह रही नूरी उनकी बेटियों (जाह्नवी और ख़ुशी) के संग घुल-मिलकर उनके साथ ही रहती थी. रोज़मर्रा उनके बाल संवारना और मेकअप टच देना नूरी का ही काम था. श्रीदेवी के जाने का बाद उनका पूरा परिवार और खुद नूरी चाहते थे कि दुनिया उसी खूबसूरत और लाजवाब श्रीदेवी को हमेशा याद रखे, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को नूरी ने एक दुल्हन की तरह सजाया और उनका मेकअप किया.

श्रीदेवी की शोक-सभा के दौरान नूरी ने कहा, 'मैंने उनके जैसी मां नहीं देखी. उनके जाने के बाद मेरी ज़िंदगी में एक खालीपन आ गया है. अब मैं उनकी बेटियों का मां की तरह ख्याल रखूंगी.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive