टैलेंटेड एक्टर नरेंद्र झा का 14 मार्च को निधन हो गया.उनकी मौत 55 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई.नरेंद्र मुंबई के करीब स्थित अपने फार्म हाउस पर छुट्टियां मनाने गए हुए थे जहां उनकी पत्नी पंकजा भी साथ थीं.उन्हें तकरीबन पांच बजे कार्डियक अरेस्ट आया और वह चल बसे.उनकी मौत की सूचना उन्हें ड्राइवर ने दी.जैसे ही नरेंद्र की मौत की खबर आई,बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई.
नरेंद्र बॉलीवुड में काफी एक्टिव थे.यही वजह है कि उन्हें रेस 3 का ऑफर भी मिला था जिसकी शूटिंग के लिए वह कुछ दिनों में ही अबू धाबी जाने वाले थे.एक सूत्र के मुताबिक,मैं उनसे हाल ही में रेस 3 की शूटिंग पर मिला था,वह एक सीनियर एक्टर को कई सारी मेडिकल टिप्स दे रहे थे और कह रहे थे कि उनकी फैमिली में बहुत सारे डॉक्टर्स हैं.मुझे यकीन नहीं हो रहा कि नियति ने उन्हें हमसे छीन लिया.
इस बात की संभावना है कि रेस 3 में उनके किरदार के लिए उनका रिप्लेसमेंट तलाशा जाएगा या उनके निभाए केरैक्टर में अब कुछ बदलाव किए जाएंगे.एक दूसरे सूत्र ने कहा,रेस 3 में उनका काफी अहम किरदार था.उनके सलमान खान के साथ कई सारे महत्वपूर्ण सीन्स भी थे,ऐसे में प्रोडक्शन टीम अब फिल्म में उनके किरदार की लम्बाई को कम करने पर विचार कर रही है या तो फिर उन्हें किसी दूसरे एक्टर से रिप्लेस करवाकर फिर से उनके सीन्स री-शूट करवाए जाएंगे.
वैसे,नरेंद्र इस फिल्म के अलावा प्रभास और श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्म साहो में भी नजर आएंगे.इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर वह रेस 3 में बिजी हुए थे लेकिन बीच में ही उनकी मौत हो गई.उन्होंने रईस,काबिल,मोहनजोदाड़ो,हमारी अधूरी कहानी जैसी कई फिल्मों में काम किया था.इसे अलावा वह शुरुआत में छोटे परदे पर भी सक्रिय थे और क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित कई सीरियलों में काम कर चुके थे.