कुछ समय पहले सलमान खान ने पीपिंगमून के साथ हुए एक इंटरव्यू में उनकी जिंदगी, भविष्य, चैरिटी और कोर्ट में उनकी उपस्थिति को लेकर बातचीत की थी. जहां उन्होंने अपने दिल की बात हमारे सामने रखी थी. इस इंटरव्यू के कुछ अंश आज हम लोगों के साथ शेयर करने जा रहे हैं.
सलमान खान ने अपनी विचारधारा के बारे में बात करते हुए बताया था, 'अदाकाराओं के साथ मेरे अफेयर के चर्चे चलते रहते हैं, टीवी रियलिटी शो में लोग मेरा टशन देखते हैं,, कोर्ट में जाने के बाद अगले दिन में मुझे पार्टी में जाते हुए देखते हैं, वे एयरपोर्ट पर मुझे देश से बाहर आते जाते देखते रहते हैं. मैं फिल्म रिलीज भी सेलिब्रेट करता हूं और इसका मतलब लोग यह निकालते हैं कि मुझे कोई चिंता नहीं है. पर लोग यह नहीं समझते कि यह मेरे काम का एक हिस्सा है. भले ही मेरे दिमाग में कुछ भी चलता रहे, यह मुझे करना पड़ता है. खासतौर पर जब कोर्ट केस की बारी आती है तो मुझे कोर्ट में हाजिर होना पड़ता है. इस वजह से मेरे पूरे परिवार को हानी उठानी पड़ती है. यह कोर्ट केस मेरे पूरे परिवार को गलत असर पहुंचाते हैं. लेकिन यही कोर्ट केस मुझे हमेशा सही रास्ते पर बनाए रखते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कोर्ट में जाने की राह देखता हूं. यह मीडिया में एक बड़े इवेंट की तरह देखा जाता है. चार-पांच दिनों पहले लोग इससे जुड़ी ख़बरें बनाने लगते हैं. जाहिर है इससे उन्हें टीआरपी मिलती है. भले ही मेरा मन घर से बाहर करने जाने का मन ना करता हो, लेकिन फिर भी मुझे जाना पड़ता है, क्योंकि लोगों की जीविका मुझसे चलती है.'
जैसा कि सभी जानते हैं सलमान खान 50 साल पूरे कर चुके हैं और वे अब बड़ी उम्र की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड की यह सुपरस्टार सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाए रहते हैं. जिसके बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा था, 'मुझे अपनी उम्र के बारे में पता नहीं चलता। मेरी मां कहती है कि मैं 13 साल की उम्र में ही अटक गया हूँ. लेकिन उम्र के साथ मुझे चोट भी ज्यादा लगती है और दर्द भी बहुत होता है. कई बार मुझे फ्रैक्चर, टूटी हुई हड्डियां, मांसपेशियों में तनाव इत्यादि की समस्याएं रहती है, जो मुझे काफी तकलीफ पहुंचाती है. इसके बाद भी मैं काम करता हूं. मैं सिर्फ 4 घंटे सोता हूं. अगर मैं शूटिंग नहीं कर रहा होता, तो मैं अगली फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रहा होता हूं. नरेशन की मीटिंग में होता हूं, नयी फिल्मों के संगीत के बारे में बात करता हूं और वकीलों से मिलता हूं. वहीं दूसरी ओर बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के कामों में उलझा रहता हूं. अक्सर मेरे डॉक्टर कहते हैं 'रेंबो मत बनिए!' पर फिर भी मैं काम करना नहीं छोड़ता। यदि आप जिंदगी से बोर हो चुके हैं और अपने काम का मजा नहीं ले पा रहे, तो काम करने का कोई फायदा नहीं। आपको अपनी जिंदगी में खुश रहने की, एक्साइटेड रहने की और हमेशा समय के हिसाब से चलने की आदत होनी चाहिए. आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए.'
चैरिटी के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा था, 'अगर कोई मर रहा है और पैसा उसकी जान बचा सकता है तो उसे पैसा जरूर मिलना चाहिए और इसके लिए उसे किसी का शुक्रगुजार होने की जरूरत नहीं. आपको वही मिलता है जो आपका होता है.' सलमान ने इस बारे में बात करते हुए कहा 'आपने मुझसे वही लिया है जो आपका है, इसे नसीब कहते हैं. जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब मैं अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचता था. लेकिन आज जब मैं सब कुछ कर सकता हूं, जब मेरे पास पैसा है तो मैं जरूर लोगों की मदद करूंगा. मैं सभी के लिए भाई हूं और यह मुश्किल है. चैरिटी का मतलब यह नहीं है कि पैसे दीजिए, इसका मतलब है कि सामने वाले का हाथ पकड़िए, उन्हें मुस्कुराहट दीजिए। चैरिटी का मतलब है कि उन पर दया का भाव रखिए. बीइंग ह्यूमन भी ऐसा ही चैरिटेबल ट्रस्ट है. मैं अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा हूं और देश में रहते हुए टेक्स दे रहा हूं.'
मौत के बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया, 'सभी की उम्र होती है और लोग मरते हैं. जिंदगी का मतलब है कि मौत को कब तक टाला जा सकता है. मैंने मौत को आगे की ओर धकेल दिया है और यह मैंने पहले भी किया है और इसके लिए मुझे काफी ट्रेनिंग लेने की जरूरत पड़ी. आप जो अपने शरीर को कहते हैं, आपका दिमाग भी वही सुनता है. मुझे पता होना चाहिए कि 50 साल की उम्र के बाद मैं क्या हूं.'