बॉलीवुड का एक ऐसा सितारा जिसने अपने अभिनय से करोड़ो दिलों पर राज किया, आज कहां हैं किसी को कोई खबर नहीं. इरफान खान के फैंस उस समय परेशान हो गए जब उन्हें पता चला कि उनके चहिते अभिनेता को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नामक भयंकर बिमारी हो गई हैं. इरफान इस बिमारी का इलाज कराने के लिए UK चले गए लेकिन अब सूत्र बताते हैं कि इरफान UK में नहीं बल्कि US में अपना इलाज करवा रहे हैं. इरफान के फैंस और शुभचिंतक उनक जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
लगभग दो महीने हो गए हैं. इरफान ग्लैमर की चकाचौंध से पूरी तरह गायब हैं. यहां तक कि वो अभिनय देव द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में भी कहीं नजर नहीं आए. इरफान की हॉलीवुड फिल्म 'पजल' जिसका प्रीमियर Sundance Film Festival (US) में दिखाया गया और जुलाई में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर अभिनेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया.
https://twitter.com/irrfank/status/970608954601590785
पहले माना जा रहा था कि अभिनेता को जॉइन्डिस हैं लेकिन ट्वीटर पर खुद एक भाउक पोस्ट लिख उन्होंने अपनी बिमारी के बारे में बताया. गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान ने लिखा है, 'कभी-कभी आप एसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है. मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी. '
उन्होंने आगे लिखा है, 'मैंने कभी हार नहीं मानी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं हम सबसे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं. तब तक आप लोग कृपया कुछ अंदाजा न लगाएं क्योंकि हफ्ते-दस दिन में जब सभी जांच के रिपोर्ट्स आ जाएंगे तब मैं खुद ही अपनी कहानी आपको बताऊंगा। तब तक के लिए मेरे लिए दुआ करें.'
इरफान के ट्वीट के बाद पत्नी सुतापा ने भी इस बारें में पोस्ट लिख कहा कि 'मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे पार्टनर एक योद्धा हैं. वह जीवन की हर रुकावट से बहुत खूबसूरती से लड़ रहे हैं. मैं मेसेज और कॉल का जवाब न दे सकने के लिए माफी चाहती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं आप सभी यह जानें कि पूरी दुनिया से लोग प्रार्थनाएं और चिंता कर रहे हैं, इसके लिए मैं सबकी कर्जदार हूं. मैं ईश्वर और अपने जीवनसाथी की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे भी योद्धा बना दिया। फिलहाल में युद्धक्षेत्र में उस लड़ाई की रणनीतियां बना रही हूं, जिसे मुझे जीतना है. यह न तो जरा भी आसान था, न है और न होगा, लेकिन इरफान के परिवार, दोस्तों और फैंस ने उम्मीद जगाई है उससे मैं बेहद आशावादी बन गई हूं और मानती हूं कि जीतकर ही रहूंगी.