बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा की बहुप्रतिक्षित शादी की ऑफिशियल पुष्टि कर दी गयी है. कपूर और आहूजा परिवार ने शादी की तारीख 8 मई की बताई है. शादी की सभी रस्में 6, 7 और 8 मई को होंगी.
पीपिंग मून आपको एक्सक्लूसिव बता रहा है कि रविवार यानी 6 मई को प्राइवेट डिनर में क्या खास होगा. ये डिनर जुहू स्थित अनिल कपूर के घर में आयोजित होगा. इस डिनर पार्टी में दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले मौजूद होंगे,सोनम एक मात्र ऐसी शख्स होंगी जिनके हाथों में मेहंदी सजी होगी. बाकी लोग सोमवार को मेहंदी लगवाएंगे. मेहंदी का फंक्शन सोनम के बीकेसी रेसिडेंस सनटेक के सेग्नेचर आइलैंड में होगा. ये शाम 4 बजे होगा, ड्रेस कोड इंडियन फेस्टिव वीयर विद शेड्स ऑफ व्हाइट.
असल में वेडिंग सेरेमनी सुबह 11 से 12:30 के बीच सोनम कपूर की आंटी कविता सिंह के बैंडस्टैंड स्थित बंगले रॉकडेल में होगी. सिख रीति-रिवाज से यहां पर आनंद कराज होगा. यहां पर ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशिनल होगा. आनंद कराज के बाद लंच होगा. उसके बाद पार्टी होगी. ये पार्टी 'द लीला' में शाम 8 बजे होगी. इस पार्टी का र्डेस कोड इंडियन और वेस्टन फॉर्मल होगा. ये आलीशान बॉलीवुड वेडिंग होगी, जिसमें खूब म्यूजिक और डांस होगा.
पीपिंग मून के सूत्र ने बताया है कि पापा अनिल कपूर 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' का सुपरहिट गाना 'गल्ला गुढ़ियां' पर थिरकते नजर आएंगे. सोनम के दोस्त सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का गाना 'स्वैग से स्वागत' पर डांस करेंगे. इसके साथ ही ऐसा हो सकता है कि न्यूली वेड कपल या मिसेज सोनम कपूर अहूजा फिल्म 'दिल्ली 6' के मशहूर सॉन्ग 'मस्ककली' पर थिरक सकती हैं.
बीते दिनों ऐसी खबरें थी कि संगीत सेरेमनी में श्रीदेवी की बेटी जान्हवी अपनी मां के दो गानों पर डांस करेंगी. सूत्रों के मुताबिक जान्हवी फिल्म चालबाज के गाने- किसी के हाथ न आएगी ये लड़की और चांदनी के गाने- मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं पर परफॉर्म करेंगी. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान संगीत की तैयारी करा रही हैं. जान्हवी के अलावा करण जौहर, रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर भी डांस की प्रैक्टिस भी कई दिन से कर रहे हैं.