क्या ऋषि कपूर की असल ज़िंदगी से मिलती जुलती है उनकी फिल्म (102 नॉट आउट) की कहानी? आख़िर क्या वजह है जो उनका बेटा एक ही शहर में होते हुए उनके साथ नहीं रहता? क्या अपने बेटे से इस दूरी का ऋषि कपूर को मलाल है? फिल्म 102 नॉट आउट की सक्सेस पार्टी में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल का हाल कुछ बयां कर गए ऋषि कपूर.
बीते शुक्रवार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म '102 नॉट आउट' रिलीज हुई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली. लेकिन धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ी और 6 दिनों में 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसे सेलिब्रेट करने फिल्म की कास्ट मीडिया से रूबरू हुई.
फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, जिमित त्रिवेदी, डायरेक्टर उमेश शुक्ला और राइटर सौम्या जोशी भी मौजूद थे. फिल्म के कलाकारों ने फिल्म से जुड़े सवालों का जवाब दिया.
इसी बीच ऋषि कपूर से पूछा गया कि क्या उनके बेटे (रणबीर कपूर) ने फिल्म देखी, और उन्हें फिल्म कैसी लगी. तो इस पर ऋषि बोले, 'वो अब अलग रहता है... ज़रूरी नहीं कि उसे फिल्म अच्छी लगे. हो सकता है उसे यह फिल्म बेकार लगे. दूसरे घर में रहता है तो बुरा भी कह सकता है.'
[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/05/RishiKapoor.mp4"][/video]
अब यह जवाब तो वाक़ई चौंकाने वाला ही हुआ ना! ऋषि कपूर क्या मन ही मन किसी बात से परेशान हैं? ऐसी क्या वजह है जो उन्हें ऐसा लगता है कि अलग रहने की वजह से उनके बेटे को उनका काम पसंद ना आए? फ़िलहाल तो ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के बीच ऐसी कोई मतभेद की ख़बर कभी सुनायी नहीं दी है. लेकिन जनाब, धुआं भी तो वहीं उठता है जहां आग लगी हो!!
गौरतलब है कि इस फिल्म में बिग बी 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में दर्शकों के लिए एक अहम संदेश है, जो हमें अमिताभ के किरदार से सीखने को मिलता है. दरअसल संदेश यह रहता है कि इतने बुजुर्ग होने के बाद भी हमेशा हमें मस्ती से भरा होना चाहिए. साथ ही अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर ये फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी का खूबसूरत मिक्सचर है. ये फिल्म आपको जितना हंसाएगी उतना ही इमोशन भी कर देगी.