By  
on  

Confirmed: करण जौहर के अगले प्रोजेक्‍ट में ना जान्हवी है ना सारा है

पहले सारा अली खान और फिर जान्हवी कपूर - दोनों के बारे में खबर सुनने को मिली कि करण जौहर इन्हें लॉन्च कर रहे हैं. फिल्मों के बारे में अटकलें लगाने का सिलसिला काफी लम्बा चला. उसके बाद अफवाहें सुनाई दीं कि करण ने अपनी अगली फिल्मों के लिए भी इन्हें साइन कर लिया है. लेकिन हाल ही में इन अफवाहों पर से पर्दा उठ गया है. हालांकि यह सच है कि करण जौहर इन दोनों ही स्टार किड्स को बॉलीवुड के लिए तैयार कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों में से किसी ने भी अभी तक धर्मा प्रोडक्शंस के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की है.

जहां तक जान्हवी कपूर की बात है, तो यह बात सामने आयी है कि वो धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी. यह फिल्म एक मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक होगी. जैसे ही यह खबर सामने आयी, लोगों ने अफवाहें उड़ाना शुरू कर दिया कि करण जौहर की अगली फिल्म के लिए भी जान्हवी कपूर को ही साइन किया गया है, जिसे डायरेक्ट करेंगे डेब्यूटेंट राज मेहता.

पीपिंगमून के सूत्रों ने खोजकर पता लगाया है कि यह खबर गलत है. साथ ही सारा अली खान से जुड़ी खबर का भी खुलासा हो चुका है. धर्मा प्रोडक्शंस की "सिम्बा" में वो रणवीर सिंह के अपोज़िट काम करेंगी. लेकिन इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि करण जौहर की अगली फिल्म "रणभूमि" में वो वरुण धवन के अपोज़िट दिखेंगी. तो इस हिसाब से दोनों ही एक्ट्रेसेस धर्मा प्रोडक्शंस की एक-एक फिल्म कर रही हैं.

सारा अली खान पहले अभिषेक कपूर की "केदारनाथ" से बॉलीवुड में एंट्री कर रही थीं. लेकिन डायरेक्टर के कृअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ कुछ विवादों के चलते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोज़िट उनकी यह फिल्म रुक गयी. इसी बीच करण जौहर ने उन्हें अपनी एक फिल्म "सिम्बा" ऑफर की जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं रोहित शेट्टी. लेकिन अब जब "केदारनाथ" को बचाने रॉनी स्क्रूवाला सामने आये हैं, तो यही सारा की डेब्यू फिल्म होगी - जो कि 30 नवंबर 2018 को रिलीज़ होगी. वहीं दूसरी तरफ, जान्हवी कि डेब्यू फिल्म "धड़क" 20 जुलाई 2018 को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive