
सलमान खान के पाकिस्तानी फैन्स के लिए एक बुरी खबर है.उनकी अपकमिंग फिल्म रेस 3
पाकिस्तान में ईद मौके पर नहीं बल्कि उसके दो हफ्ते बाद रिलीज़ होगी.इसके पीछे रीजन ये है कि पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें ईद से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते बाद तक कोई भारतीय फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकती.
रेस 3 में सलमान ग्रे शेड भूमिका में होंगे. अब तक नेगेटिव किरदार से दूर सलमान का इस फिल्म में अलग अंदाज सामने आएगा. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है. मसल्स और टोंड बॉडी वाले सलमान फिल्म के लिए लीन लुक अपना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म पिछली फिल्म रेस 2 का सीक्वल नहीं होगी. इसकी कहानी पिछली दो फिल्मों से जुदा होगी. पहले सलमान खान का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.