By  
on  

EXCLUSIVE: इमरान हाशमी की 'कैप्टन नवाब' जाने किस वजह से फंसी है मुश्किलों में

कुछ दिनों पहले की बात है जब इमरान हाशमी ने अपनी कुछ फिल्मों के नाम की घोषणा की थी. दरअसल उन्होंने अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म कैप्टन नवाब लेकर आज से 3 साल पहले घोषणा की थी लेकिन अब तक इस फिल्म को लेकर कोई दूसरी घोषणा सुनने नहीं मिली है. शादी की इस फिल्म में इमरान एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है. वही पिछले साल इसके पहले शेडूल कि पूरे होने के बाद अब तक कोई दूसरी शूटिंग नहीं हुई है.

दरअसल इस फिल्म को लेकर मुश्किलें तब बढ़ी जब फिल्म का कुछ हिस्सा इंडियन आर्मी को लेकर शूट करना था और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने इसकी इजाजत नहीं दी. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी इंडिया पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित है. हम फोर्सेस क्या सोच रही थी कि इसकी शूटिंग कैसे की जाएगी इसके लिए कुछ सवाल भी उठाए गए ताकि फिल्म को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया जा सके. अब इस बात को 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक फिल्म के शूटिंग के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

कैप्टन नवाब के मेकर्स फिल्म को लेकर कोई काम फिलहाल शुरू नहीं कर सकते जब तक उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिल जाता. उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी है और अब तक जवाब का इंतजार कर रहे हैं. पहले मेकर्स यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि अप्रैल के महीने में उन्हें क्लीयरेंस मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिलहाल मिल रही खबरों के मुताबिक डायरेक्टर टोनी डिसूजा महीने दिल्ली मिनिस्ट्री हेडक्वार्टर इस बारे में मुलाकात करेंगे. अगर इस बार आर्म्ड फोर्सेज की तरफ से क्लीयरेंस मिल जाता है तो इमरान जल्द ही अपने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर सकेंगे.

हालांकि टोनी से हुई हमारी बातचीत में उन्होंने फिल्म को लेकर पैसों की तंगी की खबर को गलत बताया है. कहते हैं कि अगर कोई भी फिल्म बनने में वक्त ले रही है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह पैसों की तंगी से जूझ रही है. वह आगे कहते हैं कि जब फिल्म में इमरान जैसा हीरो हो तो पैसे की तंगी कैसे हो सकती है. इमरान हाशमी एक सेलएबल स्टार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive