By  
on  

क्या सेंसर बोर्ड ने 'वीरे दी वेडिंग' के मेकर्स को ऑफिशियली सुझाए आपत्तिजनक वर्ड्स के रिप्लेसमेंट?

सोनम कपूर,करीना कपूर खान,स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की वीरे दी वेडिंग को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले.‘वीरे दी वेडिंग’चार दोस्तों की कहानी हैं. जिसमें शिखा तल्सानिया घर से भाग कर शादी करती हैं, एक का (स्वरा भास्कर) का तलाक होनेवाला होता है और कालिंदी उर्फ़ करीना कपूर बॉयफ्रेंड सुमित व्यास से शादी करने जा रही है लेकिन कंफ्यूज है. फिल्म में नीना गुप्ता भी हैं, जो सोनम की मां का किरदार निभाती हैं.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म सुर्ख़ियों में थी क्योंकि इसमें काफी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था.इस वजह से हैरत की बात नहीं कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन से A सर्टिफिकेट दिया गया.लेकिन Peeping Moon को मिली जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में यूज किए गए उन शब्दों को चेंज करने के लिए कहा था जो कि आपत्तिजनक थे.हमारे पास उन शब्दों की कॉपी है जिनमें उन वर्ड्स की जानकारी दी गई है.इनमें कुछ शब्द हैं 'Bh**d'जिसे 'Pencho'कर दिया गया,Ct को 'Choosa'और 'As***e'को 'jackass कर दिया गया.

सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक, वह केवल मेकर्स को बदलाव करने के लिए बोल सकता है लेकिन ये जरुरी नहीं कि जो शब्द वो सुझाए,मेकर्स उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करें.इस बारे में सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी ने फोन पर बातचीत में बताया, नहीं,सेंसर बोर्ड कोई शब्द सजेस्ट नहीं कर सकता,वो बस ये सुझाव दे सकता है कि बदलाव कर लिए जाएं.बोर्ड में रह चुके अशोक पंडित ने कहा, पर्सनल लेवल पर बोर्ड वर्ड्स सजेस्ट कर सकता है लेकिन लेकिन ऑफिशियली ये अधिकार सेंसर बोर्ड के पास नहीं होता.

अगर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर्सनल लेवल पर बोर्ड से मदद मांगे तो ये होता है वरना ऑफिशियली बिलकुल भी नहीं किया जा सकता.जिन लोगों ने फिल्म देखी होगी,उन्हें कुछ बदलाव दिखे भी होंगे.जैसे कि वाइब्रेटर को फिल्म में ब्लर किया गया है.इसके अलावा स्वरा के मास्टरबेटिंग सीन को भी ब्लर किया गया है जब वह बेड से उठती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=IZODr96ZRCc

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive