By  
on  

Exclusive: आलिया भट्ट बहुत जल्द इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में आएंगी नजर

यह बात सभी जानते हैं कि फिल्मी मेकर अश्विनी अय्यर तिवारी और बॉलीवुड की नई स्टार आलिया भट्ट बहुत जल्द एक साथ काम करने वाले हैं. आपको बता दें कि इस अनटाइटल फिल्म को एक लाइफ ड्रामा पर आधारित कहानी बताई जा रही है. जिसकी शूटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि वह साल 2019 आधा बीतने के बाद शुरू की जाएगी. वही आगे इस से जुड़ी यह खबर आ रही है कि इस फिल्म की कहानी ऐश्वर्या के पति नितेश तिवारी और स्क्रीन राइटर निखिल मेहरोत्रा ने लिखी है, बता दें कि इनकी जोड़ी ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल की कहानी भी लिखी थी.

आलिया भट्ट ने कहा , ‘हो सकता है 30 की एज से पहले शादी...

वहीं PeepingMoon.Com के पास आलिया भट्ट और अश्विनी अय्यर कि इस इंटरेस्टिंग कोलैबोरेशन को लेकर फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी आई है. हमें फिल्म के किरदार के बारे में यह पता चला है कि आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभाने वाली हैं, जिसका सपना एक सिंगर बनने का होता है. खबर यह है कि यह फिल्म 2014 में आई एक फ्रेंच फिल्म की रीमेक है. 'ला फेमिले बेयर' फिल्म की कहानी किसी के परिवार के लिए प्यार और करुणा के बारे में एक कहानी है.

आपको बता दें कि इस फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों द्वारा एक साथ पसंद किया गया था. यह फिल्म एक 16 वर्षीय लड़की की कहानी है जो अपने बहरे-माता-पिता और भाई के साथ रहती है और तब उसे पता चलता है कि उसके पास गायन का उपहार है जिसे वह आगे बढ़ाना चाहती है क्योंकि वह उस से एक अच्छा करियर और कॉलेज की डिग्री सुरक्षित करना चाहती है. इस फिल्म की कहानी में आपको बहुत सारे उतार चढाव देखने मिलेंगे. फिल्म में एक पल ऐसा ही आता है जब लड़की एक दर्दनाक दुविधा में पहुच जाती है, क्योंकि वह न तो अपने परिवार को छोड़ना चाहती है और न ही गायन छोड़ना चाहती है.

रणबीर कपूर की बहन ने आलिया भट्ट को दिया कीमती तोहफा

फिल्म की कहानी आपको सुनने में शायद संजय लीला भंसाली की 1996 में आई म्यूजिकल ड्रामा 'खामोशी' की तरह लग रही होगी. बता दें कि इस फिल्म में मनीषा कोइराला. नाना पाटेकर, सलमान खान ने अहम किरदार निभाया था. इन दोनों फिल्म के बीच का अंतर इसकी शैली को बताया जा रहा है. संजय लीला भंसाली की फिल्म आंसुओं से भरी हुई थी वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म एक हल्की फुल्की कॉमेडी से भरी होगी.

आलिया भट्ट की इस आने वाली फिल्म को अनुराग कश्यप, विकास पाल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मानतेना की प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स की तरफ से प्रोड्यूस किया जाएगा साथी इसमें अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट भी शामिल है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive