यश राज फिल्म के बैनर तले ऋषिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर आने वाली फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शुरू करने की तैयारी कर ली हैं. वहीं अगस्त के महीने में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'रेम्बो' की रीमेक की शूटिंग शुरू होने वाली है. सिल्वेस्टर स्टेलोन के रेम्बो फ़्रैंचाइज़ी की हिंदी रीमेक के शूटिंग फ़रवरी महीने से शुरू होने वाली है. लेकिन इसे एक साल के लिए रोक दिया गया था क्योंकि फिल्म डायरेक्टर ऋतिक और टाइगर की वाईआरएफ के प्रोजेक्ट को पहले पूरा करना चाहते थे.
‘SOTY 2’ का देहरादून शेड्यूल हुआ ख़त्म, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की PHOTO
फिल्म डायरेक्टर ने हाल ही में यह खुलासा किया था कि वह 2019 के अंत तक रेम्बो की शूटिंग शुरू कर देंगे और इसे 2020 में रिलीज़ करेंगे. "शुरुआती योजना यह है कि रेम्बो को फ़्रैंचाइज़ी में बनाना है, लेकिन यह तब हो सकता है जब कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे. हमें पहली फिल्म पहले बाहर लानी है और फिर देखना है कि क्या दर्शक इन किरदारों को और देखना चाहते हैं. इसे शुरू 2019 में किया जाएगा और उसे रिलीज साल 2020 में किया जाएगा.
रिलीज के साथ ही टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ ने सबको पछाड़ा! कमाए इतने...
वहीं PeepingMoon.com को हालही में मिली जानकारी के मुताबिक रेम्बो रीमेक के निर्माताओं ने अपनी रिलीज के लिए पहले से ही तारीख लॉक करली है. खबर के मुताबिक, फिल्म के रिलीज डेट के लिए साल 2020 के गांधी जयंती के सप्ताहांत को चुना गया है. इस एक्शन फिल्म को एक साथ सिद्धार्थ आनंद पिक्चर्स, एम! कैपिटल वेंचर्स, ओरिजनल एंटरटेनमेंट एंड इम्पैक्ट फिल्म्स के बैनर तले बनाने वाला है.
दिलचस्प बात यह है कि यश राज के साथ सिद्धार्थ की एक और फिल्म अगले साल गांधी जयंती सप्ताहांत में रिलीज होने वाली है. इतना ही नहीं, उनकी आखिरी फिल्म बैंग बैंग (ऋतिक अभिनीत भी) को 2014 में उसी सप्ताहांत में भी रिलीज हुई थी. ऐसा लगता है कि सुपरस्टार अपनी फिल्मों के लिए विभिन्न त्यौहारों की बुकिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद ने गांधी जयंती पर अपनी फिल्मों को रिलीज करने की परंपरा भी शुरू कर दी है.
रेम्बो सीरीज का हिंदी वर्जन एक आर्मी ऑफिसर की कहानी पर आधारित है. जो की घर वापस आता है वहां के युद्ध को खत्म करने के लिए. खतरनाक जंगलों और हिमालय के जमे हुए पहाड़ों में रहने वाला ऑफिसर, वह तबाही और विनाश को उजागर करता है, उसे एक अचूक मशीन की तरह प्रशिक्षित किया होता है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग नवंबर 2019 में रिलीज होने वाली है.
"फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से यूरोप और हिमालय में होने वाली है. रेम्बो के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर ली गयी है. आनंद इस पर कहते हैं कि मुझे अब शूट की नई तिथियों के आधार पर अपनी टीम को फिर से भर्ती करना होगा.