जॉन अब्राहम एक बार फिर एक्शन की तरफ लौटते हुए अपनी नई फिल्म 'सत्यमेव जयते' ला रहे हैं, जिसका ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है. फिल्म में ज्यादा गाने नहीं है. पर सूफी गानों के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है.
जी हां, इस फिल्म में 'ताजदार-ए-हरम' गाने को लिया गया है. आपको बता दें कि सॉन्ग को हकीम मिर्जा मदनी ने लिखा था और इसका ऑरिजिनल वर्जन सबरी बंधुओं ने गाया था. लेकिन कोक स्टूडियो में आतिफ असलम ने इसे अपनी आवाज दी.
इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार. सूफी गाने आजकल बॉलीवुड फिल्मों में शामिल किए जा रहे हैं. बीते दिनों अजय देवगन की फिल्म 'रेड' में 'नित खैर मंगया' गाने को भी रीक्रिएट किया गया था.
गौरतलब है कि आतिफ असलम ने ये गाना 2015 में कोक स्टूडियो के आठवें सीजन में गाया था और ये सॉन्ग लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया. कोक स्टूडियो के बारे में बता दें यह एक टीवी शो है जिसमें आम तौर पर पुराने गानों या फोक गानों को री-कंपोज किया जाता है.2008 में कोक स्टूडियो को पाकिस्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर रोहाली हयात ने शुरू किया था. बता दें कि ये उस वक्त का देश में सबसे लंबे वक्त तक चलने वाला शो माना गया था.
ऐसा कहा जा रहा है कि 'सत्यमेव जयते' बाटला हाउस की घटना पर आधारित है. जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज वाजपेयी और अभिनेत्री आयशा शर्मा नजर आएंगी.
एक और देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, ‘सत्यमेव जयते’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च
फिल्म का ट्रेलर काफी एक्शन और थ्रिल से भरा हुआ है. ट्रेलर में जॉन का पुलिस वालों का सीरियल किलर बनने के पीछे एक इमोश्नल कहानी भी दिखाई गई है, जो उनके पिता से जुड़ी है. लेकिन इस सारे एक्शन और ड्रामे के बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही 'दिलबर' गाने पर थिरकती हुई भी नजर आ रही हैं.
इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी. यानी इसे इसी दिन रिलीज हो रही फिल्म 'गोल्ड' से बॉक्स ऑफिस पर टकराना होगा. इतना ही नहीं इस दिन बॉबी देओल, धर्मेंद्र और सनी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी रिलीज होने वाली है.