By  
on  

Exclusive: सैनिटेशन की तरफ अक्षय कुमार ने बढ़ाया एक और कदम, लेकर आ रहे हैं 'टॉयलेट 2'

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. अब सोशल मीडि‍या पर एक खबर खूब ट्रेंड कर रही है क‍ि पहली सफलता के बाद अक्षय अब 'टॉयलेट 2' लेकर आ रहे हैं जो अगले महीने जुलाई को रिलीज हो रही है, पर पीपिंगमून ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी है क‍ि इस खबर में क्‍या सच्‍चाई है.

दरअसल अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा- 'टॉयलेट तो बना लिया पर कथा अभी बाकी है. मैं लेकर आ रहा हूं टॉयलेट 2'. जी हां, इस ट्वीट का ये मतलब नहीं है क‍ि टॉयलेट का सीक्‍वल आ रहा है. ये किसी फ‍िल्‍म का टीजर नहीं है.

रणबीर कपूर की ‘संजू’ के साथ रिलीज़ किया जाएगा अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का ट्रेलर

दरअसल, स्‍वच्‍छता के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसला क‍िया है. अक्षय कुमार शैचालय की सफाई के अग्रणी ब्रांड के ब्रैंड का हिस्‍सा होंगे. जी हां, वो टॉयलेट क्‍लीनिंग प्रोडक्‍ट हार्प‍िक की मार्केट‍िंग कर रहे हैं. प्रसिद्ध शौचालय क्लीनर 1920 के दशक में इंग्लैंड में लॉन्च हुआ और भारत में इसका विपणन रेकिट बेंकिजर ने क‍िया. तो जो आज टीजर जारी हुआ है वो हार्पिक कर्म‍िश‍ियल का है.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1013002289911562241

अभिनेता अक्षय कुमार ने देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने का ज‍िम्‍मा उठाया है. उनका एकमात्र लक्ष्‍य है कि देश स्‍वच्‍छ बनाना है. एक प्रमुख शौचालय क्लीनर ब्रांड का समर्थन करने के पीछे अक्षय ये बताना चाहते हैं क‍ि "शौचालय गंदे शब्द नहीं है. आपको बता दें क‍ि अक्षय कुमार ने मई में राजधानी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए एक विज्ञापन अभियान शुरू किया था. इस अभियान को राजधानी में आयोजित शौचालय प्रौद्योगिकी के लिए एक कलेक्टर कन्वेंशन में लॉन्च किया गया. यह अभियान ग्रामीण भारत में ट्विन पिट टॉयलेट प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की टॉयलेट: एक प्रेम कथा सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म हैं. गावं में महिलाओं को शौच के लिए दूर दराज के इलाकों और सुबह जल्दी उठकर खेतों में जाने से बिमारियों का सामना करना पड़ता है. देश में आज भी कई गावं और शहरों में टॉयलेट न होने की वजह से कई लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं. इसी को देखते हुए अक्षय कुमार ने टॉयलेट फिल्म बनाने की सोची. टॉयलेट: एक प्रेम कथा का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. फिल्‍म ग्रामीण इलाकों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. फिल्‍म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान से प्रेरित है जो 11 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive