By  
on  

शाहिद कपूर और 'बत्‍ती गुल मीटर चालू' डायरेक्‍टर का रीयल स्‍टोरी बेस्‍ड होगा अगला प्रोजेक्‍ट

लगता है शाहिद कपूर और फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह को एक दूसरे की कंपनी और काम करने का तरीका काफी पसंद आया है, शायद इसीलिए दोनों इस फिल्म के बाद एक और प्रोजेक्ट साथ करने में इंट्रेस्टेड हैं.

फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' इसी साल 31 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है, जिसमें शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी लीड रोल्स में हैं. उसके बाद शाहिद और श्री नारायण सिंह जिस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला रहे हैं, वो एक रियल लाइफ थ्रिलर स्टोरी है जो उत्तर प्रदेश के जंगलों में शूट की जायेगी, और अजीत सिंह नामक सामाजिक कार्यकर्ता के जीवन पर आधारित होगी.

अजीत सिंह उत्तर प्रदेश में 'गुड़िया' नाम से एक एनजीओ चलाते हैं और इनकी यह संस्था उत्तर भारत में बाल-वैश्यावृत्ति, सेक्स के लिए मानव तस्करी आदि जैसे मुद्दों के खिलाफ काम करती है. अजीत ने इस संस्था की स्थापना 1993 में की थी और तभी से यह वैश्यावृत्ति के अपराधी समाज के शिकार लोगों की मदद कर रही है.

इस शख्स के काम ने श्री नारायण सिंह को काफी प्रभावित किया और जब वो इसके ऊपर एक स्क्रिप्ट लेकर शाहिद से मिले, तो वो भी तुरंत राज़ी हो गए. "पद्मावत" में मेवाड़ राजा रतन सिंह का किरदार निभाने के बाद खुद शाहिद भी एक अलग तरह का किरदार करना चाह रहे थे. अजीत - जिनके ऊपर यह फिल्म बनेगी - 36 लोगों की टीम की मदद से आज तक 1,000 से भी ज़्यादा लड़कियों को वैश्यावृत्ति के चुंगल से निकालकर ला चुके हैं. अजीत महज 17 साल के थे जब उन्होंने एक शादी में एक लड़की को डांस करते हुए देखा. उसकी परफॉर्मेंस के बाद अजीत ने उस लड़की से बात की और उसे भरोसा दिलाया कि वो उसे और उसके तीन बच्चों को एक सुरक्षित और बेहतर ज़िंदगी देंगे. बस यहीं से "गुड़िया" की शुरुआत हो गयी. फिलहाल श्री नारायण सिंह ने अपनी इस फिल्म के लिए कोई एक्ट्रेस को साइन नहीं किया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरु होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive