फिल्म ‘लवरात्रि’ में सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में आयुष के साथ वारिना हुसैन लीड रोल में है.
बीते दिनों ये खबर थी कि सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. पीपिंगमून के करीबी सूत्र के मुताबिक अभिराज मीनावाला के निर्देशन वाली इस फिल्म में सलमान एक गाने पर थिरकते नजर आएंगे. इस गाने के बोल होंगे 'ढोली रो' और इसे उदित नारायण द्वारा गाया गया है. ये फिल्म गुजराती बैकग्राउडं पर है. फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं जो गुजरात की प्रेम कहानी पर आधारित है.
आपको बता दें कि आयुष सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं. फिल्म का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं. भाईजान अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले आयुष को लॉन्च कर रहे हैं. फर्स्ट लुक जारी होने से पहले बताया जा रहा था कि फिल्म की कहानी गुजराती लव स्टोरी पर आधारित है. इसी के चलते आयुष इन दिनों फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला और राइटर नीरज भट्ट के साथ गुजरात की सैर कर रहे हैं. आयुष ने किरदार को परफेक्शन के साथ निभाने के लिए गुजराती सीखने के अलावा गरबा भी सीखा, ताकि वह टिपिकल गुजराती लहजे में अपने डायलॉग्स बोल पाए और जमकर डांस भी कर पायें. कहना गलत नहीं होगा कि आयुष शर्मा अपने पहले डेब्यू के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं.
जीजा के साथ ‘लवरात्रि’ में नजर आएंगे सलमान खान और अरबाज खान
इसके साथ ही इस फिल्म के नाम को लेकर काफी हंगामा किया जा चुका है. ‘लवरात्रि’ को लेकर वीएचपी ने कहा कि फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, इसलिए इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी. सलमान खान ने फिल्म का टीजर जारी किया है. सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से तीन भाषाओं हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी में ट्वीट किया.
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1007195768762093568
इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुए हैं. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सलमान ने अपनी फ़िल्म का नाम ‘लवरात्रि’ रखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत की हैं. फिल्म की रिलीज़ का समय नवरात्रि को चुना गया है, जब हिन्दू तीज त्योहार होते हैं.