By  
on  

शाद अली ने 'सूरमा' के कास्ट को चुनने को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

भारत में फैन्स का प्यार बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच बटा हुआ है, बता दें कि यह दो देश के भीतर के शानदार प्रोफेशन हैं. लेकिन एक खेल जिसे 22 यार्ड में खेला जाता है वह एक धर्म से कम नहीं है, जिसे हॉकी कहते हैं, हॉकी को देश का राष्ट्रीय खेल माना जाता है. क्रिकेट के लिए पागल देश में शाद अली ने हिम्मत की एक प्रेरणादायक कहानी 'सूरमा' दर्शकों को बताने की जो एक नेशनल हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक है.

दिलजीत और तापसी की ‘सूरमा’ के यह सभी डायलॉग प्रोमो हैं बेहद दमदार

शाद अली ने सिल्वर स्क्रीन पर संदीप सिंह के किरदार को निभाने के लिए पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को चुना. वहीं सूरमा के पोस्टर, टीजर और साथ ही सूरमा एंथम ने हमें यह भरोसा दिला दिया है कि दिलजीत से बेहतर और कोई संदीप सिंह का किरदार नहीं निभा सकता. साथ ही Peepingmoon.com से हुए एक्सक्लूसिव बातचीत में शाद अली ने बताया आखिर क्यों दिलजीत इस बायोपिक के लिए एक जरुरी चॉइस थे.

शाद अली कहते हैं, "मैं फिल्म को असल और सच्चा दिखाना चाहता था. दिलजीत, तापसी और अंगद इस फिल्म के सही चॉइस सिर्फ पंजाबी होने के कारण ही नहीं थे बल्कि वह इन किरदार के हिसाब से सही बैठते हैं. और इस तरह से मैं फिल्म को बेहतर तरीके से सोच सकता था, जैसा मैं उसे देखा चाहता था."

संदीप सिंह बोले-‘मैं नहीं चाहता था कि सूरमा में शाहरुख़,आमिर या अक्षय मेरा रोल...

आगे वह कहते हैं, "यह एक ऐसी कहानी थी जो हमारे पास आई थी, यह बहुत मुश्किल होता है किसी कहानी को बिना देखे निचे रखना. मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं उन्हें खेलते हुए देख चूका हूं और उनसे प्यार करता हूं. मैं सचिन को भी पसंद करता हूं, मुझे सचिन पर बनी फिल्म भी पसंद है. मुझे लगता है कि खेल के बारे में और अधिक फिल्में बनाई जानी चाहिए और अधिक लोगों को उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वह कौन सा खेल है. कोई भी शख्स खेल से ऊपर नहीं है. खेल हमेशा से एक लोगों को बांधने वाली कड़ी रही है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive