By  
on  

आमिर खान जानिए कब शुरू करेंगे ओशो की बायोपिक की शूटिंग

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि वह बहुत जल्द अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' की शूटिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के बाद शुरू करने वाले हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीक्रेट सुपरस्टार में अक्टूबर 2017 में देखे जाने के बाद आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसका कारण उनके मन के मुताबिक चीज़े ना होना कहा जा रहा है. महाभारत बनाने में आमिर खान को लम्बा समय लगेगा और उसके बीच आमिर खान कम से कम एक और दो फिल्में कर लेना चाहते हैं.

फिलहाल मिल रही खबर के मुताबिक आमिर खान ने खुद को भगवान कहने वाले ओशो की बायोपिक करने के लिए हरी झंडी दे दी है. बता दें कि ओशो वहीं हैं जिन्हें हम पहले भगवान रजनीश के नाम से भी जानते थे, जो की हाल ही में खबर में छाए हुए हैं. वहीं इस फिल्म को आमिर खान द्वारा करने की ज्यादा संभावना है, लेकिन इस बात को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं मिली है. साथ ही PeepingMoon.com के मुताबिक, आमिर खान यह फिल्म जरुर करने वाले हैं, जिसमे वह आध्यात्मिक गुरु के किरदार में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग इस साल में ही शुरू होगी.

ओशो की बायोपिक में जागा आमिर खान का इंटरेस्ट,फिल्म के लिए ले रहे लुक...

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. शकुन बत्रा जिन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'कपूर एंड संस' और 'एक मेन और एक तु' लिखी और डायरेक्ट की है, वह ओशो की बायोपिक भी डायरेक्ट करने वाले हैं और वह इसके स्क्रिप्ट पर पिछले 8 महीने से काम कर रहे हैं. खबर यह भी सुनने आ रही थी कि करण जौहर शकून के साथ वेब सीरीज में इसे बनाने के लिए सहयोग करेंगे लेकिन बाद में खबर झूठी साबित हुई. वहीं शकुन और आमिर अब आश्वस्त हैं कि यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन के दर्शकों के लिए सही है.

सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान कभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पढने के बाद उसे साइन नहीं करते हैं. बल्कि वह किसी भी प्रोजेक्ट के एक जानकरी से पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना पसंद करते हैं. लेकिन आमिर ने इस प्रोजेक्ट के स्क्रिप्ट को हां कह दिया है और अब वह फिल्म में अपने किरदार के लुक पर शकून और उनकी टीम के साथ काम कर रहे हैं. आगे सूत्रों के मुताबिक, आमिर इस दिसंबर के महीने में पुणे में ओशो के आश्रम में इस अन-टाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म का अहम हिस्सा वहां शूट किया जाएगा जहां ओशो का निधन 58 साल की उम्र में 19 जनवरी 1990 में हार्ट अटैक के कारण हुआ था. फिल्म के मेकर्स इसकी शूटिंग जबलपुर में भी करने की योजना बना रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी पढाई की थी. वहीं आगे मुंबई में जहां उन्होंने अपनी आध्यात्मिक शिक्षाएं और अनुयायियों को इकट्ठा करना शुरू किया, और अमेरिका के ओरेगॉन में जहां वह साल 1981 में बाद में शिफ्ट हुए थे.

आमिर खान ने सलमान खान की ‘रेस 3’ के बारे में कही ये बात

इस प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं मिल रही खबर के मुताबिक, आमिर खान अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए आज कल प्रॉस्थेटिक एक्सपर्ट से भी मुलाकात कर रहे हैं. आमिर खान ओशो की बायोपिक करते हुए अलग अलग लुक्स में नजर आएंगे. इस फिल्म में हमें एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में ओशो की वृद्धि के साथ उनकी निजी सहायक मां आनंद शीला के साथ उनके रिश्ते से लेकर उनके द्वारा अनुयायियों को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मनोवैज्ञानिक तंत्र को भी दिखाया जाएगा. वहीं माना यह जा रहा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के रिलीज के बाद ही की जाएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive