By  
on  

EXCLUSIVE: मनीषा कोइराला अपनी अगली वेब सीरीज में बनेंगी इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के कंटेंट स्टूडियो अपलॉज एंटरटेनमेंट ने पहले से ही भारतीय दर्शकों के लिए एक और विदेशी शो लाने की बात कही थी. जिसकी वह अब तैयारी कर रहे हैं. पिपिंगमून को मिली जानकारी के मुताबिक अपलॉज एंटरटेनमेंट आई विटनेस नाम की अमेरिकी ड्रामा टीवी सीरीज पर काम कर रहा है.

मनीषा कोइराला ने अपने फेवरेट गानों के बारे में की खुलकर बातचीत

वही मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रा अरोरा जिन्होंने कंपनी, चीनी कम, क्रिश 3, घायल वन्स अगेन से लेकर मेरी पत्नी और वह (2005) जैसी कई फिल्मों एडिट किया है, वह इस इंडियन अडॉप्टेशन पर काम करेंगे. इंडियन ऑडियंस को देखते हुए इस शो में फीमेल लीड एक्ट्रेस को अहम भूमिका में रखा गया है. हमें खबर यह भी मिली है कि इस क्राइम, थ्रिलर, ड्रामा सीरीज में मनीषा कोइराला लीड रोल निभाते हुए नजर आने वालीं हैं.

आपको बता दें कि लस्ट स्टोरीज में काम करने के बाद मनीषा कोइराला के पास बहुत सारे वेब सीरीज के ऑफर्स आने शुरू हो गए हैं. वहीं मिल रहे  कई ऑफर्स में से मनीषा ने अपलॉज एंटरटेनमेंट के इंडियन अडॉप्टेशन आई विटनेस को हां कहा है. मनीषा कोइराला जल्द ही इस प्रोजेक्ट को साइन करने वाली हैं. मिली खबर के मुताबिक मनीषा कोइराला इस सीरीज में इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर का रोल निभाएंगी. इस किरदार के बारे में बात करते हुए मनीषा कोइराला ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी डिटेक्टिव का किरदार नहीं निभाया है.

अपनी बायोपिक के लिए मनीषा कोइराला की पहली पसंद हैं आलिया भट्ट

आई विटनेस अपलॉज एंटरटेनमेंट की तीसरी विदेशी सीरीज होगी जिसे हिंदी में दिखाया जाएगा. कंटेंट और आईपी क्रिएशन स्टूडियो ने हाल ही में हर साल लगभग 100 से 150 करोड़ रुपए वेब सीरीज बनाने में खर्च करने का फैसला किया है. साथ ही आपको बता दें कि फिलहाल इनके पास पहले से ही लगभग 8 वेब शो हैं, जिनमें से 10 और शो अगले तीन महीनों में घोषणा की प्रतीक्षा में हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive