By  
on  

सैफ अली खान ने उज्मा अहमद की बायोपिक में काम करने से किया इनकार ?

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को लेकर पिछले दिनों यह खबर आ रही थी वह उज्मा अहमद की बायोपिक में वह एक अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. तापसी पन्नू के साथ ‘नाम शबाना’ बना चुके निर्देशक शिवम नायर ने उज्मा अहमद की बायोपिक को लेकर सैफ अली खान के साथ काम करने की बात पिछले साल नवंबर के महीने में कही थी. वहीं फिलहाल आ रही खबर के मुताबिक यह पता चला है कि सैफ अली खान अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

सूत्रों की माने तो सैफ अली खान इस फिल्म में पाकिस्तान में रह रहे एक भारतीय राजनयिक के किरदार में नजर आने वाले थे. जब उज्मा अहमद पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के अंदर थीं, तब इसी शख्स ने उनका पूरा ध्यान रखा था. सैफ अली खान को इस फिल्म में एक अहम रोल निभाने के लिए चुना गया था, वहीं सैफ अली ने भी रोल को करने के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया था. लेकिन सैफ अली और प्रोड्यूसर दोनों की कुछ बातों को लेकर बात नहीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान अपने इस किरदार के लिए एक मोटी रकम की मांग कर रहे थे. लेकिन प्रोड्यूसर को उनके द्वारा मांगी हुई रकम उनके बॉक्स ऑफिस बैंक एबिलिटी के मुकाबले कई गुना अधिक लगी.

सरकार की इंडिया में आलोचना करने पर आपकी हत्या हो सकती है: सैफ अली...

सोत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग तब तक शुरू नहीं की जाएगी जब तक इसमें अहम किरदार निभाने वाले मेल एक्टर को चुन नहीं लिया जाता. वहीं इलियाना डीक्रूज जो इस फिल्म में उज्मा अहमद के किरदार को करने वाली थी, वह अभी भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.

साथ ही जब इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमने निर्देशक शिवम नायर से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने हमारे मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया. हालाकि इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, "सैफ को कभी औपचारिक प्रस्ताव नहीं दिया गया था. हालांकि निर्देशक उन्हें फिल्म में लेना चाहते थे."

Exclusive: ‘स्लीपलेस नाईट’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे सैफ अली खान

रितेश शाह द्वारा लिखी हुई और जतिश वर्मा द्वारा समर्थित यह फिल्म की कहानी सभी लड़कियों के लिए किसी चेतावनी की तरह है. ताकि वह ऐसी की चंगुल में ना फंस जाएं.

बात करें उज्मा की तो वह एक भारतीय महिला हैं, जिनसे एक पाकिस्तानी ने गन प्वाइंट पर शादी कर ली थी. उन्हें पाकिस्तान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उज़्मा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बचाने की गुहार लगाई थी. सुषमा ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उज़्मा को सुरक्षित भारत वापस बुला लिया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive