
हाल ही में पीपल मैगजीन की खबर के मुताबिक प्रियंका ने दो हफ्ते पहले 18 जुलाई को अपने 36वें जन्मदिन के मौके पर निक जोनास के साथ लंदन में सगाई कर ली है और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. पीपुल डॉट कॉम ने अपनी खबर में यह भी बताया कि 'इनसाइडर' के मुताबिक जोनस ने न्यूयॉर्क सिटी के टिफनी स्टोर से इंगेजमेंट रिंग भी खरीदी थी. फिलहाल अभी तक इस खबर की प्रियंका या निक की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
बॉलीवुड के करीबी सूत्र ने पीपिंगमून को बताया कि निक और प्रियंका जल्द ही सगाई करने वाले हैं. जी हां, प्रियंका अपने से 11 साल छोटे जोनस के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं और इसके रिश्ते को आगे भी बढ़ाने वाली हैं. बस अब ये इंतजार है कि ये कपल डेट कब अनाउंस करता है.
ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर में प्रियंका-निक को लेकर एक बार फिर मुंबई आएंगी. हर साल की तरह वो मुंबई के वीरा देसाई रोड पर अंधेरी चा राजा के मंदिर में दर्शन करने जाएंगी. ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उनके साथ निक भी गणपति के दर्शन करने जाएंगे. गणेश उत्सव सितंबर में मनाया जाता है, तो अपनी सगाई के लिए प्रियंका ये खास मौका चुन सकती हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के 'भारत' फिल्म को ड्रॉप करने के पीछे फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने साफ-साफ वजह बता दी थी. अली अब्बास ने बेहद ही पॉजिटिव तरीके से ट्वीट करके बताया, 'हां प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और वजह भी बेहद खास है, उन्होंने हमें बताया कि बहुत कम समय में यह फैसला लिया है और हम सभी उनके लिए खुश हैं. टीम 'भारत' प्रियंका चोपड़ा को प्यारभरे और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देती है.' हालांकि जफर ने अपने ट्वीट में 'Nick of time' में N अक्षर को कैपिटल लेटर में लिखकर अमेरिकन सिंगर निक जोनास की तरफ इशारा किया है.
बस अब आप प्रियंका-निक की सगाई की तारीख जानने के लिए पढ़ते रहे पीपिंगमून डॉट कॉम.