By  
on  

Exclusive: बढ़ सकती है 'मणिकर्णिका' की रिलीज डेट, फिल्म के कुछ सीन्स से मेकर्स है नाखुश

15 अगस्त के मौके पर 'मणिकर्णिका' के मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पोस्टर रिलीज के चार दिन बाद फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि 'मणिकर्णिका' जिसकी रिलीज डेट 25 जनवरी 2019 थी अब आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि अब तक नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

पीपिंग मून को मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स शूट किए गए फिल्म के कुछ हिस्सों से असंतुष्ट है और उन्हें फिर से शूट करने का फैसला किया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि केवी विजेंद्र प्रसाद जिन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है कुछ दृश्यों को बदलने पर जोर दिया है. विजेंद्र प्रसाद को जब फिल्म दिखाई गई तो उन्हें लगा कि कुछ सीन्स को ठीक से शूट नहीं किया गया है और टीम के बाकी मेंबर्स भी उनकी बात से सहमत हुए.

रॉयल अवतार में सामने आए सोनू सूद,’मणिकर्णिका’ में दिखेगा ऐसा लुक

हालांकि निर्देशक कृष फिल्म को फिर से शूट करने के मूड में नहीं हैं. इसकी वजह यह है कि कृष ने साउथ की एक बड़ी फिल्म को अपने हाथों में लिया है, जो अभिनेता एनटीआर के जीवन पर बन रही बायोपिक है. वह अपना पूरा ध्यान इस प्रोजेक्ट पर लगाना चाहते हैं. एक ही समय में वह दोनों प्रोजेक्ट्स को एक साथ हैंडल नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने 'मणिकर्णिका' के मेकर्स से कहा कि दोबारा शूटिंग के समय वह मौजूद नहीं रहेंगे. वहीं क्या कंगना दोबारा शूटिंग के लिए मेकर्स को समय दे पाती हैं, अभी कुछ कह पाना नामुमकिन है. फिल्म के निर्माताओं को अब दूसरे डायरेक्टर की खोज करनी पड़ेगी. निर्माता ने जाहिर तौर पर फिल्म की लागत लेने के लिए 5 करोड़ रुपये के बजट का अनुमान लगाया है, जो अब 95 करोड़ रुपये है.

‘मणिकर्णिका’ में एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे सोनू सूद!

जी स्टूडियो द्वारा फिल्म का किया जा रहा है, जिसमें कंगना रनौत के अलावा अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे, सोनू सूद सदाशिव और अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी. आपको बता दें कि कंगना इस फिल्म में निडर लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं जिन्होंने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था. फिल्म के लिए उन्होंने खास तौर से तलवारबाजी सीखी है जिसके दौरान वह एक नहीं दो बार घायल भी हो गई थीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive