बॉलीवुड में प्यार से बाबा के नाम से जानेजानें वाले एक्टर संजय दत्त फिल्म 'टोटल धमाल' में कैमियो करने से इनकार करने की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन ख़बरों की माने तो यह बात जो नजर आ रही है उस से कहीं ज्यादा है. कुछ रिपोर्ट की माने तो संजय दत्त ने यह फिल्म अपने बिजी शेड्यूल के कारण साइन नहीं की है. वहीं दूसरी रिपोर्ट्स यह कहती हैं कि संजय फिल्म में लीड रोल ना मिलने से खुश नहीं हैं. बता दें कि टोटल धमाल में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन नजर आने वाले हैं.
यह बात सभी जानते हैं कि संजय दत्त ने धमाल के फ्रेंचाइजी के साथ उनकी दो फिल्म धमाल और डबल धामाल के अहम भूमिका निभाई है. वहीं 'टोटल धमाल' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है.
‘संजू’ के बाद अब संजय दत्त की जिंदगी पर बनेगी वेब सीरीज
जब की एक यूनिट के सदस्य ने जानेमाने अखबार से यह कहा था कि, "इंद्र कुमार (डायरेक्टर) संजय दत्त को इस फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस के लिए लेने के लिए इच्छुक थे. लेकिन बाद में अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' के शेड्यूल का हवाला देते हुए संजय दत्त शूट के लिए निकल गए. लेकिन यह समझना आसान था कि वह फिल्म से निकलने की वजह से दुखी थे, और इस वजह से उन्होंने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस से मना कर दिया."
हालांकि, PeepingMoon.com को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी खबरें गलत हैं. जब की सूत्रों की माने तो संजय दत्त द्वारा इस फिल्म से बाहर निकलने के दो बड़े कारण हैं. पहले कारण यह है कि संजय दत्त अब स्लैप-स्टिक कॉमेडी का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. क्योंकि लम्बे समय के बाद संजय दत्त ने फिल्मों में वापसी की है और वह अपनी छवि बदलने में लगे हैं.
इस वजह से आगे बढ़ी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की ‘कलंक’ की शूटिंग
वहीं दूसरा कारण सभी जानते हैं कि संजय दत्त करण जौहर की धर्मं प्रोडक्शन के तले बनने वाली फिल्म 'कलंक' में 21 साल बाद माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. चूंकि टोटल धामाल में भी माधुरी हैं, इस बारे में हमारे सूत्र ने हमें बताया है कि संजय दत्त फिल्म में माधुरी के साथ अच्छी तरह से स्क्रीन शेयर करने के लिए इच्छुक थे, लेकिन टोटल धमाल जैसे स्पेशल अपीयरेंस के लिए नहीं. करण जौहर ने ध्यान में रखते हुए 90 के दशक की इस जोड़ी को अपनी फिल्म में लिया है. वहीं संजय दत्त भी अपनी और माधुरी की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर कैश कराना चाहते हैं, ना की गेस्ट अपीयरेंस कर लोगों का ध्यान उस तरफ भटकाना चाहते हैं.