By  
on  

Exclusive: अनीस बज्मी की 'पागलपंती' में शामिल होने के लिए सामने आए दो बाड़े नाम

यह बात पक्की हो गयी है कि बॉलीवुड के हंक जॉन अब्राहम और अनीस बज्मी की जोड़ी बहुत जल्द फिल्म 'पागलपंती' में एक साथ नजर आने वाली है. वहीं अब हमें मिल रही खबर के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर बज्मी शानदार रोमांटिक कॉमेडी 'मुबारकां' के बाद, अपनी इस फिल्म में एक अनुभवी एक्टर को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं.

इस सिलसिले में बज्मी एक्टर अजय देवगन के साथ बातचीत कर रहे थे, जिन्हें उन्होंने 1995 में अपनी पहली फिल्म हलचल में डायरेक्ट किया था, और अनिल कपूर अनिल कपूर के साथ भी जब वह पागलपंती को साढ़े साती नाम से बनाने की योजना बना रहे थे. लेकिन अजय देवगन जिनके साथ बज्मी तीन फिल्में बना चुके हैं, उनके बाहर जाने के बाद जॉन अब्राहम इस प्रोजेक्ट में लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को कुमार मंगत और अभिषेक पाठक द्वारा प्रोड्यूस किया जाने वाला है.

अनिल कपूर ने किया खुलासा, ‘पत्नी सुनीता को अकेले जाना पड़ा था हनीमून पर’

पागलपंती दो हीरो वाली फिल्म होने वाली है, इसलिए फिल्म मेकर अब अनिल कपूर या फिर संजय दत्त में से एक को इसके लिए चुनना चाहते हैं. जब अजय देवगन इस फिल्म का हिस्सा थे तब बज्मी ने अनिल कपूर से इसके बारे में बात की थी. फिलहाल की बात करें तो अनिल कपूर अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और टोटल धमाल की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि अनिल कपूर ने बज्मी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. और अगर वह इस फिल्म के लिए अगर हां कह देते हैं तो यह 2015 की वेलकम बैक की टीम के लिए रीयूनियन हो जाएगी.

EXCLUSIVE: संजय दत्त ने इस वजह से ‘टोटल धमाल’ में कैमियो करने से किया...

अनिल कपूर के अलावा बज्मी की लिस्ट में संजय दत्त का भी नाम शामिल है. बजिमी अपने फिल्म में सेकंड लीड की भूमिका के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं. खबर यह भी सुनने आ रही है कि बज्मी 'आंखें 2' के लिए दत्त से भी संपर्क कर सकते हैं, बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं संजय दत्त और जॉन अब्राहम ने साल 2006 में आई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'जिंदा' के बाद एक साथ काम नहीं किया है. महेश मांजरेकर की साल 2005 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म 'विरुध' में एक स्पेशल रोल करते हुए जॉन और दत्त एक साथ थोड़ी देर के लिए नजर आए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive