By  
on  

EXCLUSIVE: आमिर खान की 'महाभारत' बनेगी चीनी को-प्रोडक्शन के साथ?

पीपिंगमून को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर खान की महाभारत निश्चित रूप से ट्रैक पर है. आमिर खान ने इस मैग्नम ओपस के प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है, वहीं इसका बजट लगभग 100 करोड़ बताया जा रहा है. जानकारी के मुकाबिक इस फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू 'लार्ड ऑफ द रिंग्स' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जितनी बड़ी होने वाली है. आगे खबर यह भी आ रही है कि यह प्रोजेक्ट चीनी को-प्रोडक्शन के साथ बनाने के अलावा सात साल की योजना होने वाली है. जिसमे लगभग 5 साल तक आमिर खान व्यस्त रहने वाले हैं.

 

पिछले दिनों एयरपोर्ट पर हमने आमिर खान को व्यास जी महाभारत के कंडेंस्ड वर्जन के साथ देखा गया था. जिससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इस प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो, यह तीन हिस्सों में बनने वाली सीरीज होने वाली है. जिसकी शूटिंग कुछ इस तरह होगी जिसमें आमिर खान लगभग 5 से 6 साल तक व्यस्त रहेंगे.

‘पटाखा’ का ट्रेलर देख जानिए सान्या मल्होत्रा के लिए आमिर खान ने क्या किया...

पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि आमिर खान अपने इस प्रोजेक्ट को नहीं बनाएंगे. जिसका कारण सोशल मीडिया पर कुछ सेक्शन को माना जा रहा था जिन्हें आमिर खान का इस प्रोजेक्ट में मुस्लिम होकर काम करना अच्छा नहीं लग रहा था. हालांकि, उनकी असल चिंता यह नहीं थी बल्कि संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' के साथ हुई सारी घटनाएं थी. दरअसल, आमिर खान गंभीरता से यह सोचने लगे कि इतिहास या फिर पौराणिक कथाओं पर देश के भीतर फिल्म बनाना बेहद मुश्किल का काम हो गया है.

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि आमिर खान कर्ण और कृष्ण के किरदार के बीच में उलझे हुए हैं. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमिर खान कर्ण की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. आमिर खान ने एक बार खुद कहा था कि "मेरा पसंदीदा किरदार कर्ण है लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं अपने शरीर के कारण उस किरदार को निभाने के लिए सक्षम हूं कि नहीं. नहीं तो मुझे सिर्फ भगवान कृष्ण का किरदार निभाना पड़ सकता है."

आमिर खान के हाथ में आने के बाद बदल रहा है भूषण कुमार की...

इसी बीच साउथ में दो महाभारत बनाई जा रही हैं, कनाडा में बन रही फिल्म का नाम मणिरत्न कुरुक्षेत्र रखा गया है. वही मलयालम एक्टर मोहनलाल ने भी महाभारत पर फिल्म बनाने की घोषणा की है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive