दीपिका पादुकोण को स्क्रीन पर देखने का इंतजार दर्शकों के लिए खत्म होता दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने दो फिल्में साइन की है.
एक तरफ जहां वो अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ यह भी खबर है कि वो मेघना गुलजार के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक में भी दिखाई देंगी. डेढ़ साल पहले 12 फरवरी 2017 को मेघना ने खुद अनाउंसमेंट कर इस बात की जानकारी दी कि वह एसिड अटैक लक्ष्मी अग्रवाल पर फिल्म बनाना चाहती हैं.
जानें, ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका पादुकोण कौन सी फिल्म करेंगी ?
फिलहाल लक्ष्मी अपनी शादीशुदा जीवन में बहुत खुश है. उन्होंने जर्नलिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता अलोक दीक्षित से शादी की. अलोक और लक्ष्मी एक चार साल की बेटी भी है, जिसका नाम पीहू है. दोनों मिलकर देश भर के एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करते हैं.
मेघना काफी समय से इस फिल्म को बनाना चाहती थी लेकिन 'राजी' की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम ना कर सकीं. अब वह इस फिल्म पर काम करना चाहती हैं. इसके अलावा वह रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'मार्शल सनेकशॉ' को भी डायरेक्ट करना चाहती हैं लेकिन फिल्म की रिसर्च समय लगने की वजह से वह पहले लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक को डायरेक्ट करना चाहती हैं.
दीपिका पादुकोण ने विशाल भारद्वाज को वापस की फिल्म की साइनिंग अमाउंट ?
बता दें, 2005 15 साल की उम्र में लक्ष्मी पर एक 30 साल के आदमी ने तेज़ाब फेंक दिया था. इस हादसे में लक्ष्मी चेहरा पूरा झुलस गया था और डॉक्टरों को उनकी नौ सर्जरी करनी पड़ी थी.