By  
on  

Exclusive: सोनाली बेंद्रे जिस अस्पताल के करवा रही हैं कैंसर का इलाज वहीं पहुंचे ऋषि कपूर?

बॉलीवुड के कपूर खानदान के जीवन में एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है. आप सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर, नीतू और रणबीर कपूर न्यू यॉर्क में हैं, जहां सीनियर कपूर अपना मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहे हैं. बता दें कि अमेरिका जाने से पहले ऋषि ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था कि वह पिछले 45 साल से बॉलीवुड के एंटरटेनमेंट सिनेमा का हिस्सा हैं. वहीं अब, बॉलीवुड साइट पर बिना कनफर्म्ड खबर आ रही है कि ऋषि कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित है. साथ ही वह अपना इलाज न्यू यॉर्क सिटी के स्लोन केटरिंग अस्पताल में करा रहे हैं, जहां पिछले जून के महीने से सोनाली अपना इलाज करवा रही हैं.

बता दें कि यह निराश करने वाली खबर तब आई है, जब पूरा बॉलीवुड कृष्णा राज कपूर के निधन के दुख में डूबा हुआ है. वहीं इस खबर की पुष्टि इस कारण भी होती नजर आ रही है क्यों कि कृष्णा राज कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए ऋषि, नीतू और रणबीर में से कोई भी मुंबई वापस नहीं आया था. बॉलीवुड साईट की माने तो 66 साल के सीनियर एक्टर को 45 दिनों के इलाज के लिए बुलाया गया है, जिसमे जिसमें कीमोथेरेपी, और शायद रेडिएशन भी शामिल है. ऋषि शायद इस दौरान ऐसी हालत में नहीं होंगे कि वह वापस मुंबई आ सके. वहीं नीतू और रणबीर उनकी हालत समझ सकते हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी मां को खोया है और दूसरी तरफ वह खुद ऐसी मुश्किल  परिस्थिति से गुजर रहे हैं. जिस वजह से उन्हें अकेले छोड़ कर नीतू और रणबीर भी मुंबई वापस नहीं आये.

ऋषि कपूर ने मेडिकल कारणों से लिया बॉलीवुड से ब्रेक,कहा-बीमारी का कयास न लगायें

पिछले हफ्ते ही ऋषि कपूर की ख़राब तबीयत को उनके चेहरे पर देखा जा सकता था, जब वह गुरुवार के दिन बेटे रणबीर के साथ दिल्ली से वापस आ रहे थे. यह हो सकता है कि ऋषि देश छोड़ने से पहले अपनी बेटी रिद्धिमा से मिलने गये थे. वहीं मीडिया के कैमरे द्वारा ली गईं तस्वीरो में ऋषि जैसे मजबूत एक्टर थके हुए नजर आ रहे थे. लेकिन कोई भी यह अनुमान नहीं लगा पाया था कि ऋषि किस तरह से अपनी बीमारी से दो चार हो रहे थे और अपनी बीमारी को बहादुरी से छिपाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने अपने फैन्स और चाहने वालो को यह कहा था कि वह चिंता ना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे. अगर बॉलीवुड साईट की माने तो ऋषि कपूर को थर्ड स्टेज कैंसर से डिटेक्ट किया गया है. वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि कृष्णजी को अपने आखिरी समय जरुर अपने बेटे की चिंता हुई होगी. जहां सहारा स्टार में आयोजित शोक सभा में जहां सभी का ध्यान होगा, वहीं हमारे विचार पूरी तरह से न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर के साथ होंगे.

वहीं, आ रही इन सभी खबरों के बीच ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर द्वारा कही हुई बात ने थोड़ी उम्मीद की किरण दिखाई है. दरअसल इस बारे में बात करते हुए रणधीर ने ऋषि को कैंसर जैसी बीमारी होने की खबर से इनकार करते हुए कहा है, "ऋषि ने अब तक अपने मेडिकल टेस्ट तक शुरू नहीं किए हैं और यह कहना असंवेदनशील होगा कि वह कैंसर से पीड़ित हैं."

Recommended

PeepingMoon Exclusive