फिल्म मेकर अलंक्रिता श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का जो पिछले साल जुलाई 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियां भर में खूब सारी तारीफें बटोरी क्यों कि इसमें महिला की छिपी यौन इच्छाओं को दिखाने और भारतीय लोगो के माइंडसेट के बारे में बेहद शक्तिशाली कहानी के माधयम से बताया गया था.
अलंक्रिता ने इस तरह के एक बोल्ड विषय को इतनी शानदार ढंग से हैंडल करने के लिए खूब तारीफें भी बटोरी थी. बहुत व्यावहारिक या नैतिकवादी ना होते हुए, उन्होंने महिलाओं द्वारा रोज समाझ में होने वाले गंभीर मुद्दे को उठाया. वहीं अपनी इस फिल्म की सफलता के बाद आलंक्रिता ने घोषणा की थी कि वह एकता कपूर के बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ अपनी अगली फिल्म बनाएंगी.
अब PeepingMoon.com को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एकता कपूर के बैनर तले बनने वाली फिल्म दो एक्ट्रेसेस वाली डार्क कॉमेडी होने वाली है. हमारे सूत्र के कहने के मुताबिक, "यह यूपी में एक छोटे से शहर में स्थापित एक फीमेल सेंट्रिक ड्रामा है. जिसमे दम लगा के हैसा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान जैसी हिट फ़िल्में कर चुकी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक लीड रोल में नजर आने वाली हैं. जहां भूमि गांव में रहने वाली महिला का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं, वहीं फ़िलहाल फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म के मेकर्स ने दूसरे अहम् रोल के ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में संपर्क किया है लेकिन फिलहाल उन्होंने इसपर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.
अब तक इस अन टाइटल फिल्म के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा का दिलचस्प मिश्रण होने वाला है. फिल्म की कहानी एक गंभीर मुद्दे को दिखाएगी लेकिन कॉमेडी के अंदाज में. इस फिल्म में दोनों लीड एक्ट्रेसेस का किरदार बेहद दमदार होने वाला है. फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू होने की बात कही जा रही है.
सूत्रों ने यह भी कहा है कि इस फिल्म में पहले विद्या बालन और भूमि एक साथ होने वाली थीं जिन्हे बरैली की बर्फी फेम डायरेक्टर अश्विनी ईयर तिवारी डायरेक्ट करने वाली थीं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जिसके बाद इस फिल्म के लिए आलंक्रिता सामने आई, जिन्होंने पहले इसके लिए करीना कपूर खान को संपर्क किया था. लेकिन करीना ने इसके लिए मना कर दिया. जिसके बाद अब उन्होंने फिल्म के लिए भूमि को फाइनल कर दिया है और इस महीने की आखिर तक दूसरी लीड एक्ट्रेस भी फाइनल कर ली जाएगी.
इस दिलचस्प फीमेल सेंट्रिक ड्रामा फिल्म के साथ भूमि का काम करने का शेड्यूल अब बेहद टाइट होने वाला है. बता दें कि भूमि के पास पहले से ही तीन फ़िल्में (वोमनिया, सैल्यूट और तख्त) जिस में से फिलहाल अभिषेक चौबे की सोन चिरैया की शूटिंग बाकि है जो अगले साल फरवरी 2019 में रिलीज होने वाली है.