फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी सीक्वल फिल्म हाउसफुल 4 अचानक से मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. जिस सुबह फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर साजिद खान, जिनके खिलाफ #MeToo मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगा तब से ही फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कदम पीछे खींच लिए है.
सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म मानेजाने वाली फिल्म हाउसफुल से दो बड़े नाम जो अपने कदम पीछे खींच रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को बेहद नुकसान पहुंचता नजर आ रहा है. सूत्रों के कहने के मुताबिक हाउसफुल 4 फिल्म की शूटिंग अपने 3 शेड्यूल में लगभग 60 प्रतिशत खत्म हो चुकी है. वहीं फिल्म के चौथे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में आज से विस्तृत सेट पर लोखंडवाला में शुरू हो चुकी है. जिसकी लगभग कीमत 14 करोड़ है. वहीं, इस समय अक्षय कुमार जो की फिल्म के लीड एक्टर हैं वह साजिद और नाना पर लगे आरोपों के कारण #MeToo को अपना समर्थन देते हुए शूटिंग रद्द कर चुके हैं.
एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने कहा साजिद खान ने मेरे सामने अपनी...
अक्षय, जो इटली में थे, उन्होंने अब जाकर #MeToo मूवमेंट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अक्षय अपने स्टेटमेंट में कहते हैं, "मैं अभी आया हूं अपने देश और मैंने पिछली रात खबर पढ़ी है और यह सभी चीजे बहुत परेशान करने वाली है. मैंने हाउसफुल 4 के प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट किया है कि आगे की जांच तक शूट रद्द करे. यह ऐसा कुछ है जिसके लिए कड़े कार्रवाई की आवश्यकता होती है. मैं किसी भी सिद्ध अपराधी के साथ काम नहीं करूंगा और जो भी उत्पीड़न के शिकार हुए हैं उन्हें सुनने की जरुरत है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए."