By  
on  

EXCLUSIVE: सेक्रेड गेम्स के राइटर वरुण ग्रोवर का दूसरे सीरीज से हुआ पत्ता साफ़

फैंटम फिल्म्स के बंद होने और को-राइटर वरुण ग्रोवर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए कुछ बदलाव किए हैं. Peepingmoon.com को एक्सक्लूसिव तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, ओटीटी जायंट ने वरुण ग्रोवर को निकाल दिया है और अब वह गैंगस्टर-पुलिस सागा के को-राइटर के रूप में नहीं देखे जायेंगे.

"यौन उत्पीड़न आरोपी के साथ काम करने के खिलाफ नेटफ्लिक्स की सख्त नीति है, जिसके तहत जब वरुण ग्रोवर पर #MeToo मूवमेंट की मदद से आरोप लगाया गया, तब यह बात लगभग तय थी कि उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा. बता दें कि उन्होंने हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी के साथ भी ऐसा ही किया था जब उनका नाम पिछले साल एक बड़े घोटाले में आया था. वहीं, इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि "दूसरा सीजन कैंसिल करना कभी ऑप्शन नहीं था, बल्कि यह मीडिया थी जिसने यह खबर फैलाई थी."

अब लेखक और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

हालांकि, फैंटम फिल्म्स के बंद होने की वजह से जाहिर तौर पर शो के शेड्यूल पर असर पड़ा है. लीड रोल में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर यह सीरीज अब दिसंबर में शुरू होगी, जो कि योजना के मुकाबले एक महीने लेट है. सूत्र के मुताबिक, "इसके दूसरे सीजन को बड़े स्तर पर शूट करने का योजना बनाया गया है. इस सीरीज में इस बार बजट ही नहीं बल्कि इसके एक्टर्स और डायरेक्टर्स को भी बढ़ाया गया हैं."

सेक्रेड गेम्स सीजन 2 को इसके पहले सीजन की तुलना में अधिक जबरदस्त माना जा रहा है, जिसमे आपको ज्यादा एक्शन, स्ट्रेस और बम के खतरे को देखने मिलेगा. मासन फेम नीरज घयावान, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी एक साथ मिलकर शो को आगे बढ़ने वाले हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive