बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर अश्विनी अय्यर की स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी और फॅमिली ड्रामा में एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनके साथ काम करने वाली थी, जिसे अगले साल 2019 के अंत में शुरू किया जाना था. लेकिन अब यह संभावना होता नजर नहीं आ रहा है. कम से कम आलिया भट्ट के साथ तो नहीं. PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, आलिया ने हालही में यह फैसला किया है कि जिस प्रोजेक्ट में फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन का नाम जुड़ा होगा उसके साथ वह काम नहीं करेंगी.
फ़िलहाल आलिया द्वारा प्रोजेक्ट छोड़ने की वजह साफ़ नहीं हुई है. वहीं बात करें फैंटम फिल्म्स की परेशानियों की तो यह उस समय शुरू हुई जब #MeToo मूवमेंट की वजह से एक पूर्व कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप विकास बहल पर लगाया गया. वहीं दूसरी तरफ बहल अपने फैंटम फिल्म्स के दो पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य के खिलाफ कोर्ट में कुल 10 करोड़ के मानहानि का केस लड़ रहे हैं. बहल का आरोप है कि सोशल मीडिया की मदद से उन्हें उनके पार्टनर्स ने बदनाम करने की कोशिश की है.
मलाइका मिलान में मनाएंगी अपना 45 वां जन्मदिन, क्या अर्जुन कपूर...
अश्विनी जिन्होंने अपना डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म निल बट्टे सन्नाटा से किया था, उन्होंने साल 2017 में बरेली की बर्फी जैसी हिट फिल्म भी डायरेक्ट की है. उन्होंने जून में अपनी इस फिल्म की घोषणा करते समय आलिया के साथ काम करने के लिए अपनी उत्सुकता और उत्साह व्यक्त किया था. अश्विनी ने कहा था, "मैं खुश हूं कि मैं यह कहानी आलिया के साथ करूंगी. बिना किसी संदेह के साथ आलिया अपनी एक्टिंग से स्क्रीन को चमका देंगी." बता दें कि यह फिल्म आलिया की चौथी फिल्म होती किसी महिला डायरेक्टर के साथ, क्योंकि आलिया अब तक डिअर ज़िंदगी में गौरी शिंदे, राजी में मेघना गुलज़ार और गली बॉय में ज़ोया अख्तर के साथ काम कर चुकी हैं. आलिया ने बचपन में बतौर चाइल्ड एक्टर तनूजा चंद्र की फिल्म संघर्ष में काम किया था.
फिल्मों की बात करें तो आलिया भट्ट फ़िलहाल आयन मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. जो कि अश्विनी की फिल्म में एक सिंगर के किरदार में नजर आने वाली थीं. बता दें की फिल्म की कहानी एक लड़की और उसके सपनो की यात्रा ही है. आलिया ने इस किरदार को अपने लिए एक बेहद मजेदार कांसेप्ट सोचा था और यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमे आलिया खुद अश्विनी के साथ काम करना चाहती थीं. इस फिल्म की कहानी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर दंगल लिखने वाले अश्विनी के पति नीतेश तिवारी और को-राइटर निखिल मेहरोत्रा ने लिखी हैं.