बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल इस महीने की शुरुआत में अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर व्यस्त थीं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रदीप सरकार द्वारा डायरेक्ट की गयी हेलीकॉप्टर ईला की जिसमे काजोल एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं. वहीं उनकी इस फिल्म की वजह से हमने उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन अब सूत्रों से PeepingMoon.com को मिली पुष्टि से यह खबर सच बताई जा रही है कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी में काजोल भी नजर आने वाली हैं.
ओम राउत द्वारा डायरेक्ट की जाने वाले इस फिल्म में काजोल अजय देवगन के किरदार तानाजी की पत्नी की भूमिका को निभाती हुई नजर आ सकती हैं. कहा यह भी जा रहा है कि यह खुद अजय देवगन ने फैसला किया है. फरवरी में शादी के 19 साल पूरे कर चुके अजय और काजोल को हमने आखिरी बार साल 2010 में एनिमेटेड एक्शन कॉमेडी टूनपुर का सुपर हीरो में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा था.
Exclusive: क्या आलिया भट्ट ने अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म से खींचा हाथ?
इससे पहले, काजोल और अजय ने हलचल (1995), प्यार तो होना ही था (1998), राजू चाचा (2000) और यू मी और हम (2008) जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर किया था. वहीं पिछले दिनों जब अजय से पूछा गया था कि क्यों वह दोनों एक साथ अब फिल्मों में नहीं नजर आते हैं. तब उन्होंने कहा था कि जैसे कि उनकी शादी ने अब दो दशक पूरे कर लिए हैं, उस तरह से उन्हें अब तक वैसी लव स्टोरी नहीं मिली है.
जिसके बाद अब PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक अजय देवगन ने अपने और काजोल के लिए अब एक सही लव स्टोरी ढूढ़ ली है, जिसमे वह एक साथ नजर आएंगे. काजोल का रोल तानाजी में छोटा लेकिन जबरदस्त होने वाला है. वहीं यह एक वॉर फिल्म है, जिसमे कोली योद्धा और उसकी पत्नी के बीच के प्यार को दिखाया जायेगा. साथ ही अजय जो कि फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं वह काजोल को उनकी मराठी पर अच्छी पकड़ के कारण भी कास्ट कर रहे हैं.
अजय देवगन जल्द तीन बायोपिक में नजर आने वाले हैं. तानाजी के अलावा अजय नीरज पांडे की चाणक्य और अमित शर्मा की बायोपिक जो कि फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. वहीं बात करें तानाजी मालुसर की तो वह छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में एक मिलिट्री लीडर थे, जिन्होंने सिंहगढ़ की लड़ाई में 1670 ईस्वी में अपनी जान गवाई थी. वहीं बात करें फिल्म के रिलीज की तो वह अगले साल सितंबर 2019 में होने वाली है.