बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपना प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ चलती हैं, जिसे हमने हमेशा क्रिएटिव डेस्टिनेशन की तरह देखा है. बता दें कि इस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना 2014 में होने के बाद इसके तले क्राइम-थ्रिलर (एनएच 10), एक रोमांटिक कॉमेडी (फिलोरि) और एक अलौकिक डरावनी फिल्म (परी) प्रोड्यूस की गयी है. बता दें कि सभी फ़िल्में एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. वहीं अब मिल रही खबर के मुताबिक, अब अनुष्का शर्मा और उनके भाई अपने प्रोडक्शन बैनर के साथ डिजिटल स्पेस में घुस रहे हैं. इस बार फिर दोनों भाई बहन की जोड़ी ने मिलकर एक अनएक्सप्लोरड जॉनर चुना है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने स्ट्रीमिंग जाइंट अमेज़न प्राइम वीडियो से अपने पहले वेब सीरीज के लिए हाथ मिलाया है. वहीं हमें मिली खबर के मुताबिक यह एक ग्रिपिंग पुलिस ड्रामा है. बता दें कि इस सीरीज का नाम 'अस्सासिंस' (मतलब हत्यारों) रखा गया है. इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में होने वाली है. Peepingmoon.com को सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, "यह दिल्ली पर आधारित एक जांच ड्रामा है. इसके मेकर्स इसे एक ज्यादा सीजन वाला बनाना चाहते हैं, जिसमे हर सीजन में 10 एपिसोड वाले हो. यह एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज ट्रू डिटेक्टीव की तर्ज पर बनाया जा रहा है."
Exclusive: दीपिका पादुकोण ने तनिष्क से की अपनी वेडिंग ज्वेलरी की शॉपिंग
हार्डिक मेहता जिन्होंने लूटेरा, रानी और ट्रैपड जैसे हिंदी फीचर फिल्मों पर काम किया है ने इस सीरीज को लिखा है. हालांकि अफवाहें यह भी थी कि एनएच 10 और उड़ता पंजाब के लेखक सुदीप शर्मा इस शो को डायरेक्ट करने वाले हैं, हमने यह भी सुना है कि उन्हें केवल शोरनर के तौर पर क्रेडिट दिया जायेगा. वहीं अमेज़न ने डायरेक्शन का काम परोसित रॉय और अविनाश अरुण को दिया है. जबकि परोसित ने अपना डायरेक्शन में डेब्यू अनुष्का शर्मा की परी से किया था और अविनाश को बतौर एक प्रसिद्ध सिनेमामोग्राफर जाना जाता है इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म किल्ला का डायरेक्शन किया है.
बता दें कि सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार है और साथ ही साथ उनके एक्टर्स को भी लॉक कर दिया गया है. अब बस मेकर्स एक्टर्स द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे. वहीं सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि अनुष्का अपने बाकी प्रोजेक्ट्स की तरह इसमें काम नहीं करेंगी.