By  
on  

EXCLUSIVE: रोहित शेट्टी के सुपरकॉप्स ने मुंबई पुलिस के फेस्टिवल 'उमंग' 2019 को बनाया शानदार

मुंबई पुलिस के एनुअल कल्चरल फेस्टिवल 'उमंग' को आज मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड, बीकेसी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ आयोजित किया गया है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा किए गए हाई-एड्रेनालाईन स्टंट के अलावा उनके और बॉलीवुड के सुपरकॉप यूनिवर्स क्रिएटर डायरेक्टर और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने एंटरटेनिंग बातचीत की जिसमे अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिम्बा) ने भी हिस्सा लिया. तो चलिए आपको बतातें क्या आपने मिस किया.

रोहित की अगली सुपरकॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' में आतंकवाद-रोधी दस्ते के प्रमुख वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाने जा रहे अक्षय ने एमएमआरडीए ग्राउंड की एक इमारत के 12वें मंजिल से एक दमदार छलांग लगाई, बता दें कि इस दौरान अक्षय के आसपास भगवा, सफेद और हरे रंग की रौशनी फैली हुई थी. अक्षय इस दौरान अपनी फिल्म के किरदार 'सूर्यवंशी' की तरह खाकी वर्दी में नजर आए. यहां तक कि जैसे ही अक्षय शान से नीचे उतरे, राष्ट्रीय तिरंगा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस सहित राज्य के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में देखा गया. इसके बाद जैसे ही अक्षय के पैर जमीन से टकराए, वैसे ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के परिवार ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी खुशी जताई. जिसके बाद वहां 70वें गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रगान बजने लगा.

जब महानायक अमिताभ बच्चन से मिले पावर हाउस रणवीर सिंह

इतना ही नहीं, बल्कि जैसे ही जन गण मन खत्म हुआ वैसे ही अक्षय कुमार ने अपने 'सूर्यवंशी' अवतार में पुलिस की हेलमेट पहने शक्तिशाली मोटरसाइकिल से जबरदस्त छलांग लगाई. जिसके बाद एक्टर ने मुंबई के 20 पुलिसकर्मियों की एक टीम का नेतृत्व किया, जिसमे महिलाएं भी शामिल थी और पूरे एमएमआरडीए ग्राउंड का चकर लगाया. और इस तरह से अक्षय ने बीना रुके अपनी बाइक स्टेज पर उतारी और रोहित को ज्वाइन किया. जिसके बाद दोनों ने स्टेज पर पुलिस और बॉलीवुड फिल्मों के बारे उत्साहित करने वाली बाते की. जिसका आनंद पुलिस आयुक्त सुबोध जायसवाल सहित मुंबई पुलिस के रैंक और फ़ाइल लेते हुए नजर आए.

इसके अलावा रोहित ने अजय यानी ’सिंघम’ देवगन को अक्षय और उनके साथ बात जारी रखने के लिए आमंत्रित करके वहां मौजूद सभी को और उत्साहित कर लिया. जिसके बाद इस बातचीत को और मजेदार बनाने के लिए रणवीर 'सिम्बा' सिंह ने सामने की रो से भागते हुए आकर स्टेज पर ’सिंघम’ और 'सूर्यवंशी' को ज्वाइन किया. बता दें कि ये ऐसा मौका था जब दर्शकों ने फिल्ममेकर और उनके साथ मौजूद सभी एक्टर्स के लिए तालियों की गड़गड़ाहट की बरसात की जो कि जुहू तक सुनी जा सकती थी! 'उमंग' 2019 का मुख्य आकर्षण 51 लाख का चेक था, जो मुंबई पुलिस को सिम्बा के मुनाफे से अपने अधिकारियों और पुरुषों और विशेषकर उन लोगों के परिवारों के कल्याण के लिए दिया गया था, जो देश के लिए कार्रवाई करते हुए शहीद हो गए थे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive