इन दिनों कई निर्माता-निर्देशक वेब सीरीज बना रहे हैं. इसी कड़ी में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है. शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज बनाई यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी के नॉवल ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ पर बेस्ड है. इस सीरीज में इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं.
अब इस सीरीज के बाद शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीज एक और वेब सीरीज का निर्माण करने जा रही है.यह पीरियड फीचर फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी.PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक यह सीरीज एस.हुसैन जैदी की अनपब्लिश्ड बुक क्लास ऑफ 83 पर आधारित होगी जिसकी कहानी 80 के दशक की है.फिल्म एक आईएएस अफसर की कहानी होगी जो कि नए अफसरों को ट्रेनिंग देता हो जो कि आगे जाकर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनते हैं.
अर्जुन कपूर की औरंगजेब और क्राइम टेलीविजन सीरीज पाउडर का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अतुल सभरवाल इसके निर्देशक होंगे.फिल्म इसी साल अप्रैल/मई में फ्लोर पर जाएगी.इसकी शूटिंग लेह और राजस्थान में होगी और इसमें कई नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.वैसे सिर्फ यही नहीं रेड चिलीज कई अन्य बिग बजट सीरीज भी प्लान कर रहा है जिसमें ऑपरेशन खुखरी पर एक सीरीज भी शामिल है जिसको अजुरे एंटरटेनमेंट और सुनील खेत्रपाल मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
वेब कंटेंट के फ्यूचर पर शाहरुख़ ने हाल ही में कहा था-नेटफ्लिक्स और बाकी वेब प्लेटफॉर्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे.यह उन यंग टैलेंट को मौका दे रहे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि उन्हें अपनी छोटी फिल्मों को कहाँ प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.