By  
on  

सर्जिकल स्ट्राइक 2.0: क्या नं.8 के लिए मोदी ने 26 (8) तारीख का किया इंतजार?

अगर सेलेब्रिटी एस्ट्रो-न्यूमेरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी पर विश्वास किया जाए, तो यह कोई संयोग नहीं है कि आज भारत ने 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के लिए जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक करवाई की है.

बता दें कि आज का दिन (26) नरेंद्र मोदी के पक्ष में रहता है, क्योंकि 2 + 6 = 8 और प्रधानमंत्री का नंबर 8 है. उनका जन्मदिन 17/9 है, यानी 1 + 7 + 9 = 17 (1 + 7 = 8) और वह इस संख्या को हमेशा चुनते हैं जब उन्हें कुछ करना होता है.

Exclusive: ‘गदर’ के निर्देशक अनिल बोले- 13वें दिन शहीदों को मिली सच्ची श्रद्धांजलि

जुमानी का कहना है कि मोदी ने अपना शपथ ग्रहण समारोह नंबर 8 के दिन (26 मई, 2014) को किया था. इसके अलावा पीएम का आधिकारिक आवास जो 7 था, रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर 7 से लोक कल्याण मार्ग के रूप में मोदी के लिए रखा गया था ताकि नया नाम 8 नंबर से तालमेल बिठा सके. लोक कल्याण मार्ग का 8 है.

फिर, विवादास्पद डिमॉनेटाइजेशन की घोषणा 8 नवंबर को की गई थी और वह भी ठीक 8 बजे. इसके अलावा मोदी के स्वावलंबन अभियान, एक गरीबी के तरफ पहल की शुरुआत भी 17 सितंबर 2014 (1 + 7 = 8) को हुई थी. वहीं उन्होंने 26 नवंबर, 2014 को सार्क सम्मेलन (2 + 6 = 8) का उद्घाटन किया था.

मोदी ने 8 जनवरी, 2015 को गुजरात में प्रवासी भारतीय दिवस का भी शुभारंभ किया था. और 8 अप्रैल, 2015 को उनकी प्रधानमंत्री योजना का शुभारंभ हुआ था. यहां तक कि प्रधानमंत्री के लंबे समय से प्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेक्ट 'डिजिटल इंडिया' को भी 26 सितंबर 2015 (2 + 6 = 8) को ही शुरू किया गया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive