By  
on  

'पद्मावती' में संजय दत्त निभा सकते है रणवीर के पिता का किरदार!

खबर है कि संजय दत्त, भंसाली की पीरियड ड्रामा फ़िल्म 'पद्मावती' में रणवीर सिंह के पिता का किरदार निभा सकते हैं| पीपिंग मून सोर्सेज की माने तो पिछले शुक्रवार टी- सीरीज़ ऑफिस में संजय द्वारा फ़िल्म 'भूमि' के लिए गणेश आरती लॉन्च करने के बाद वो भंसाली के घर उनसे मिलने गए| पहले उन्होंने बाप्पा के दर्शन किए और फिर दोनों के बीच पद्मावती को लेकर लंबी बातचीत हुई| 
इस बारे में जब हमने भंसाली के टीम मेंबर्स से बात करनी चाही तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया| जनवरी 2017 में जब संजय पद्मावती के सेट पर पहुंचे तभी से माना जा रहा है कि बाबा भंसाली की फ़िल्म में एक अहम् किरदार निभा सकते हैं|
वहीं ख़बर है कि संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' की रिलीज़ डेट एक बार फिर से टल गई है| माना जा रहा है कि फ़िल्म नवंबर में रिलीज़ ना होकर अगले साल 2018 में रिलीज़ होगी|
वहीं हमारे सोर्सेज का कहना है कि नवंबर में छुट्टियां नहीं है और अप्रैल में स्कूल की छुट्टियां शुरू हो जाती है| फ़िल्म को ज़्यादा दर्शक देखने आएंगे| वैसे इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि फ़िल्म का आधा काम अभी पूरा नहीं हुआ है और कुछ सीन ऐसे भी है जिन्हे भंसाली री- शूट करना चाहते हैं|'
रानी पद्मावती के जीवन पर बन रही ये फ़िल्म लगातार विवादों में हैं|  कुछ समय पहले राजपूत जाती के (राजस्थान) करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने फिल्म के सेट पर भारी तोड़फोड़ को अंजाम दिया था| उनका कहना था कि फ़िल्म में रानी पद्मावती के छवि को गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है| इसके बाद मार्च में चित्तौरगढ़ में फ़िल्म के सेट पर तोड़ फोड़ की गई| और फिर उसके बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई| जिसके बाद कहा जा रहा था कि फ़िल्म नवंबर 2017 में रिलीज़ होगी|
सोर्सेज का कहना है कि फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज़ (एफडब्लूआईसीई) के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है| कर्मचारियों द्वारा गए हड़ताल के कारण संजय लीला भंसाली बहुत परेशान हैं और इस वजह से शूट को डिले किया जा रहा है| हड़ताल से पहले कर्मचारी दिन के 18 घंटे काम करते थें लेकिन अब क्या होगा किसी को कुछ पता नहीं|
करीबी सूत्रों का कहना है कि फ़िल्म का सिर्फ 40% हिस्सा शूट किया गया है और अगर अगर इसी तरह से विरोध जारी रहा तो इसे नवंबर में रिलीज़ करना मुश्किल हो जाएगा तो वहीं ये भी खबर है कि भंसाली कुछ सीन्स को री-शूट करेंगे क्यूँकि किए गए शूट से वो खुश नहीं हैं|
बता दें, रानी पद्मावती के किरदार को दीपिका पादुकोण निभा रहीं हैं तो राजा रवल रतन सिंह को शाहिद कपूर निभाएंगे और रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाएंगे|

Recommended

PeepingMoon Exclusive