By  
on  

'पद्मावती' में सोनपरी बनी दीपिका, पहने 500 किलो के सोने के गहने!

'पद्मावती' के पोस्टर रिलीज के बाद हर जगह दीपिका पादुकोण के लुक और गहनों की तारीफ की जा रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्‍म में दीपिका ने जो ज्‍वैलरी पहनी है उसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें पीपिंग मून. कॉम के पास हैं. ये गहने 100 प्रतिशत असली है

आपको बता दें कि नथ, अरसी फिंगर रिंग्स, चूड़ियां, चोकर, नेकलेस, माथापट्टी, हाथफूल, फिंगर रिंग, बोरला आदि गहने किरदार को निखारने के लिए बनाए हैं ये सभी गहने 'तनिष्क' ने तैयार किए हैं. गहनों को राजस्थानी और मेवाड़ स्टाइल में डिजाइन किया गया है. रानी पद्मिनी के हर किरदार को जीवित दिखाने के लिए डिजाइन टीम ने गहनों को बारिकी से डिजाइन किया गया है. छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हर गहने को अद्भुत तरीके से बनाया गया है.

भंसाली के विजन को वास्तविक रूप देने के लिए 200 कारीगरों ने दिन-रात मेहनत की और इसे पूरा करने में 600 दिन लगे. हर महत्वपूर्ण किरदार को अलग रूप से पेश किया गया है.

पीपिंग मून से एक्सक्लूसिव बातचीत में डिज़ाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने कन्फर्म किया कि 500 किलो के गोल्ड में 1500 से अधिक आभूषणों के शिल्प को 500 किलो सोने में लिया गया है.हरप्रीत और रिंपल ने पद्मावती और बाकी कलाकारों के कॉस्ट्यूम भी डिज़ाइन किए साथ ही ये भी बताया है कि गहनों को बनाने में 14th सेंचुरी का रिफरेन्स लिया गया है और इसे शिल्पकार द्वारा बनाया गया है. वहीं कहा जा रहा है कि भंसाली ने शाहिद और रणवीर दवारा पहने गए गहनों को खुद डिज़ाइन किया जो फिल्म में राजा रवल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं.

सोर्सेज की माने तो डिज़ाइनर सेट पर गहनों को टाइट सिक्योरिटी के बीच लाते थे. हर गहनों को भंसाली की मंजूरी के बाद ही इस्तेमाल किया जाता था और शूट खत्म होने के बाद गहनों की फिर से जांच होती थी इसके बाद ही उनकी वापसी होती थी.

माना जा रहा है कि गहनों को बनाने में तकरीबन 200 करोड़ की लागत लगी है. अब सवाल है कि शूटिंग ख़त्म होने के बाद इन गहनों का क्या किया जाएगा तो बता दें दिवाली मौके पर तनिष्क ने इन गहनों की बिक्री करने का फैसला किया है और इसके एक अंगूठी की कीमत तकरीबन 75,000 है और ये गहनों की शुरुवाती कीमत है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive