22 सितंबर को रिलीज होने वाली श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' मुश्किलों में उलझती नजर आ रही है. जाने-माने फैशन लेबल ने श्रद्धा कपूर और उनकी आने वाली फिल्म 'हसीना पारकर' के प्रोड्यूसर पर धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने का केस फाइल कराया है. इस पर श्रद्धा का कहना है कि मैं इन डिजाइनर को जानती नहीं हूं.
डिजाइनर्स का कहना है कि हमने श्रद्धा से पहली बार मुलाकात 1 सितंबर2016 को की थी. वहां अपूर्वा लाखिया, इका लखानी(कॉस्ट्यूम डिजाइनर), सलोनी (इका की असिसटेंट), जाह्नवी (श्रद्धा मैनेजर) मौजूद थे. यहां हमने प्रोड्यूसर से डील के बारे में बातचीत की. प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर को हमने आउटफिटस पर फैशन लेबल लगाने और उस ब्रैंड का प्रमोशन करने को कहा था, जिसके लिए श्रद्धा ने हामी भी भरी.
इन सबके बाद डिजानर्स के कपड़ों का ट्रायल करने को लेकर बात तय की. एक तारीख निर्धारित की गई उस दिन श्रद्धा ने सभी कपड़े ट्राय लिए और कहा कि बहुत फिटिंग है. इसका सबूत इन स्क्रीनशॉट में मौजूद है.
बता दें कि श्रद्धा कपूर फिल्म 'हसीना पारकर' में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद अब्राहिम की बहन का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म दाउद के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फैशन लेबल 'एजेटीएम' AJTM के प्रमोशन करने के लिए फिल्म के निर्माताओं और कंपनी के बीच एक डील हुई थी.प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर को अपने आउटफिटस पर फैशन लेबल लगाना था, जिससे उस ब्रैंड का प्रमोशन हो सके लेकिन श्रद्धा कपूर मे ऐसा नहीं
किया.
कंपनी ने इसे समझौते का उल्लंघन मानते हुए श्रद्धा और फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ केस फाइल कर दिया है. फैशन डिजाइनर एजे मिस्त्री और थिया मिनहास की कंपनी ने प्रमोशनल ईवेंट के लिए श्रद्धा कपूर के आउटफिट तैयार किए थे. कंपनी के वकील रिजवान सिद्दकी ने कहा, 'एम ऐंड एम' डिजाइन्स ने मुंबई की कोर्ट में कम्पलेंट फाइल की है, जिसकी सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी.