By  
on  

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' का मोशन पोस्टर हुआ लीक...

नवरात्री के पहले दिन सूर्योदय के साथ फिल्म 'पद्मावती' का पहला पोस्टर आउट हुआ. पोस्टर में दीपिका पादुकोण के गहनों से लेकर कॉस्ट्यूम तक की चर्चा हो रही है और अब निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली 'पद्मावती' का मोशन पोस्टर रिलीज करेंगे.

भंसाली के मोशन पोस्टर का खुलासा हुआ है और माना जा रहा है कि ओरिजिनल पोस्टर लगभग ऐसा ही होगा. ऐसा मोशन पोस्टर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, मानो रानी पद्मावती साक्षात खड़ी होकर स्वागत कर रही है. पोस्टर में बड़ा दरवाजा खुलता है और रानी पद्मिनी राजस्थानी स्टाइल में हाथ जोड़ें खम्मा घणी करती है , साथ ही उनकी दासियां मशाल जलाए खड़ी है.

फर्स्ट लुक में दीपिका हाथ जोड़े, सिर पर बोड़ला पहने और हाथों में कड़ा पहने दिखाई दे रही हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शूटिंग में हुई देरी के चलते फिल्‍म की रिलीज डेट आगे हो सकती है और यह फिल्‍म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी लेकिन फिल्‍म के पोस्‍टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. पोस्टर रिलीज के बाद हर जगह दीपिका पादुकोण के लुक और गहनों की तारीफ की जा रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्‍म में दीपिका ने जो ज्‍वैलरी पहनी है उसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें पीपिंग मून. कॉम के पास हैं. ये गहने 100 प्रतिशत असली है.

https://www.instagram.com/p/BZYtqAjABan/?taken-by=peepingmoon

 

बता दें कि नथ, अरसी फिंगर रिंग्स, चूड़ियां, चोकर, नेकलेस, माथापट्टी, हाथफूल, फिंगर रिंग, बोरला आदि गहने किरदार को निखारने के लिए बनाए हैं ये सभी गहने ‘तनिष्क’ ने तैयार किए हैं. गहनों को राजस्थानी और मेवाड़ स्टाइल में डिजाइन किया गया है. रानी पद्मिनी के हर किरदार को जीवित दिखाने के लिए डिजाइन टीम ने गहनों को बारिकी से डिजाइन किया गया है. छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर हर गहने को अद्भुत तरीके से बनाया गया है.

रानी पद्मिनी के पहले पोस्टर रिलीज के बाद कयास लगाए जा रहे है कि भंसाली शहीद कपूर का पोस्टर रिलीज करेंगे. माना जा रहा है कि शाहिद और दीपिका की सेम हाइट दिखाने के लिए शायद हाई हील का इस्तेमाल किया गया है. रिंपल और हरप्रीत पहली बार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. रणवीर सिंह की कद-काठी और उनका लुक हमेशा से ही एक रजवाड़े जैसा लगता है. उन्‍होंने उसके किरदार पर काफी काम किया. उनका कहना है कि उन्‍होंने 14वीं शताब्‍दी पर पूरा रिसर्च किया. उस समय जो कपड़ों के कट्स, कढ़ाई और रंग हुआ करता था उसपर पूरा ध्‍यान दिया गया. रणवीर को जिम्‍मेदार और इंटेस दिखाना था जिसके लिए उन्‍होंने रंगों का सहारा लिया. वहीं शाहिद के लुक को उन्‍होंने धीर, गंभीर राजा का लुक दिया है. कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर का ये भी कहना था कि सभी कॉस्‍ट्यूम को संजय लीला भंसाली ने ही पास किया है.

दीपिका के बाद अब दर्शको को शाहिद और रणवीर के लुक का है इंतजार। अब देखना होगा की दर्शको का शहीद और रणवीर के पोस्टर पर क्या कहना है. बता दें, फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive