By  
on  

RJ ALOK UNPLUGGED: ''सुपरस्टार' आमिर खान से खास बातचीत

ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की शूटिंग के दौरान कान में बाली और नोज रिंग पहनने से किन परेशानियों का सामान करना पड़ा.
बाली और नोज रिंग जब भी किसी चीज में फंस जाती थीं तो बहुत दर्द होता था. बाली और नोज रिंग को पहनकर नहाना तो आसान था पर नहाने के बाद बाल सुखाते वक्त थोड़ा भी तौलिया का धागा लग जाता उस वक्त बहुत ज्यादा दर्द होता था. अभी तो ये मेरे नाक और कान में है लेकिन शायद अगली फिल्म के लिए इन्हे निकलना पड़े. फिल्म में मेरा लुक बहुत अलग है तसव्वरों में जो आपने देखा है वो सब कुछ नहीं है. जब मैं अपने किरदार में आता हूं उस वक्त मुझे कोई भी डिस्टर्ब नहीं करता.

फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में शक्ति कुमार के किरदार के लिए आप कैसे माने.

स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई थी लेकिन 'शक्ति कुमार' का किरदार मुझे पसंद नहीं आया था, बाद में फिल्म के किरदार के लिए मुझे स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा गया जिसके बाद मुझे 'शक्ति कुमार' का रोल काफी पसंद आया. शक्ति कुमार में वो सारी खामियां है जो एक बुरे इंसान में होती हैं. लड़कियों से फ़्लर्ट करना, लोगो की बुराई करना और खुद की तारीफ करना. ये कैरेक्टर 4-5 म्यूजिक आर्टिस्ट्स का मिश्रण है. असल जिंदगी में मैं बिल्कुल भी शक्ति कुमार जैसा नहीं हूं.

फिल्म में आप की एंट्री कब होती है.

फिल्म में मेरा किरदार सेकंड हाफ में आता है. यह फिल्म किसी भी धर्म के आधार पर नहीं बनाई गई है और इसकी कहानी को आप किसी भी समाज से जोड़ सकते हैं.

अभिनेत्री जायरा वासिम को फिल्म में कास्ट करने के पीछे क्या कारण है.

जायरा को हमने दंगल के लिए कास्ट किया था लेकिन फिल्म में उसके अभिनय को देखने के बाद हमने अद्वैत चंदन ( सीक्रेट सुपरस्टार डायरेक्टर) को उसका नाम सुझाया और मुझे लगता है कि आज के समय में जायरा जैसा नेचुरल एक्टर इंडस्ट्री में कोई नहीं है.

फिल्म की सफलता और विफलता का श्रेय किसे देना चाहिए.

फिल्म हमेशा नंबर 1 होती है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि कभी भी फिल्म से बड़ा ना दिखूं. कोई भी फिल्म हमेशा एक राइटर की होती है, उसकी सफलता या विफलता का पूरा श्रेय राइटर को दिया जाना चाहिए. मेरी फिल्म 'पी.के' का क्रेडिट आप कहानी को ही देंगे. एक्टर फिल्म को हिट नहीं बनता बल्कि फिल्में एक्टर को सुपरस्टार बनाती हैं. सभी फिल्मों की शुरुआत एक राइटर से होती है. मैं अपने प्रोडक्शंस की फिल्मों में राइटर के नाम को हमेशा प्रोड्यूसर के नाम से पहले लिखता हूं.

क्या कभी तीनो खांस एक साथ परदे पर दिखाई देंगे.

कभी कोई अच्छी स्क्रिप्ट सामने आई तो हम तीनो (मैं, सलमान खान और शाहरुख खान) जरूर करेंगे. देखते है कब ऐसी स्क्रिप्ट सामने आती है.

फिल्म का चुनाव कैसे करते हैं.

मैं हमेशा स्क्रिप्ट नहीं पढता, अगर मेरा पेट भरा हुआ है तो मैं खाने की तलाश नहीं रहता. जब मेरे पास पहले से ही कहानी है तो मैं बाकी कहानियों को नहीं पढ़ पाता. मेरे मैनेजर स्क्रिप्ट्स को सेलेक्ट करके मेरे पास लाते हैं.

फिल्म 'आतंक ही आतंक' में आपका लुक किस्से इंस्पायर था.

फिल्म में मेरा लुक हॉलीवुड फिल्म 'गॉडफादर' से इंस्पायर थीं. उस फिल्म में मुझे सूट पहने हुए, बालों में जेल लगाए रखना था, जो कि भारतीय स्टाइल के हिसाब से गड़बड़ था. मुझे इटालियन लुक नहीं लेना चाहिए था. उसके बाद मैंने अपने लुक के ऊपर और ध्यान देना शुरू कर दिया.

ए. आर रहमान के फैन है?

मैं हमेशा से ए. आर रहमान के संगीत का दीवाना रहा हूं. 'रोजा', 'बॉम्बे' जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरजस्त गानें कम्पोस किए थें. 'सीक्रेट सुपरस्टार' के गानों के लिए भी हम उनसे बातचीत कर रहे थें लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण बात नहीं बन पाई.

'सीक्रेट सुपरस्टार' के साथ अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' भी रिलीज हो रही है.

देखिए, दीवाली पर जब भी 2 फिल्में आती हैं तो थिएटर में एक ही दिन का खेल होता है. पहले दिन फिल्म की पॉपुलैरिटी और क्वालिटी के हिसाब से स्क्रीन दिए जाते हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स का आपस में भिड़ने से कुछ नहीं होता.

फैमिली के लिए वक्त निकाल पाते हैं.

में अपने दोनों बच्चों (जुनैद और आयरा) को ज्यादा समय नहीं दे पाता था लेकिन अब मैंने तय किया है कि छोटे बेटे आजाद के साथ कुछ समय बिताऊंगा. मैं अब आजाद के साथ रहता हूं, हर शाम उन्हें कहानी सुनाता हूं. उनके टीवी देखने का समय भी हमने तय किया है. आधे घंटे से ज्यादा हम उन्हें टीवी नहीं देखने देते. मुझे याद है कि जुनैद को पहला मोबाइल उनके कॉलेज जॉइन करने के बाद दिलाया था क्यूंकि रीना (आमिर की पहली पत्नी) ने कहा कि बीटा कॉलेज जाएगा तो कॉन्टेक्ट करना आसान होगा. यहां तक कि हमने उनसे ये भी कहा था कि जब वो मोबाइल का बिल भरने ले लायक हो जाएंगे तो ही मोबाइल ले. जुनैद अभी थिएटर कर रहे हैं.

अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में क्या खोया क्या पाया.

इंडस्ट्री में लगभग 30 साल होने वाले है. लोगो का बहुत प्यार मिला, शोहरत के साथ-साथ पैसा भी बहुत मिला. मुझे लगता है कि परिवार में मेरी अम्मी, पहली वाइफ रीना और बच्चों के साथ मैं सिर्फ मुश्किल घडी में साथ रहा हूं, शायद मुझे और ज्यादा वक्त देना चाहिए. फिल्मों में आने से पहले मेरे पास सबके लिए समय था. में अक्सर सोचता हूं कि अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में कुछ लिखूं और उसे सील कर दूं और अपने वकील सेकहूं कि मेरे ना रहने पर उसे खोला जाए.

किसी रियलिटी शो में फिल्म को प्रोमोट करेंगे.

प्रमोशन के लिए रियलिटी शो में तो नहीं जाऊंगा. किसी भी रियलिटी शो से फिल्म को कोई फायदा नहीं होता. 'बिग बॉस' में खुद सलमान ने मेरी फिल्म 'धूम 3' को प्रमोट किया था. 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन के लिए हम बिग बॉस में नहीं जा रहे. फिल्म का ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म देखने के लिए तैयार कर देता है.

फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है, इसपर क्या कहना चाहते है.

फिल्म मैंने देखी नहीं है लेकिन सुना है कि 'न्यूटन' अच्छी फिल्म है. कमेटी ने अपने हिसाब से सेलेक्ट करके ही भेजी होगी. कमेटी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. ऑस्कर जैसे मंच फिल्मों को और बड़ा बना देते हैं.

क्या कभी पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे.

पॉलिटिक्स में तो नहीं जाऊंगा. जिस प्रोफेशन में हूं मुझे उससे बहुत प्यार है और मुझे समाज को जो कुछ भी देना है यहीं रहकर उस काम को करना पसंद करूंगा और मेरी सत्यमेव जयते की पूरी टीम पानी फाउंडेशन से जुड़ी हुई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive