By  
on  

HappyBirthdaySidharthMalhotra: 18 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फिल्मों में करियर बनने के बारे में नहीं सोचा था. ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद सिद्धार्थ एमबीए करना चाहते थे लेकिन कॉलेज फेस्टिवल के दौरान उन्हें उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी की तरफ से ऑफर आया. उन्होंने अभिनेता को मॉडलिंग करने के लिए अप्रोच किया.

18 की उम्र में सिद्धार्थ ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. वो दिल्ली में फैशन शो और फोटोशूट करने लगे. सिद्धार्थ मॉडलिंग को लेकर सीरियस नहीं थे और शायद यही वजह थी कि वो इसे एन्जॉय भी नहीं आकर रहे थे और कुछ सालों बाद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया.

सफर यहीं खत्म नहीं हुआ सीसी बीच सिद्धार्थ को ऑडिशन के लिए बुलाया गया जहां कैमरे के सामने उन्हें कुछ लाइन बोलकर दिखानी थी. अभिनेता को ये भी नहीं पता था कि ये ऑडिशन किसके लिए लिया जा रहा हैं. दरअसल ये ऑडिशन अनुभव सिन्हा की एक फिल्म के लिए था लेकिन ये फिल्म कभी बनी ही नहीं और इसके बाद अनुभव ने रा-वन' बनाने का फैसला किया.

कुछ समय तक सिद्धार्थ को कोई रोल नहीं मिला लेकिन वो हार नहीं माने. सिद्धार्थ बेसिक एक्टिंग और फिल्म मेकिंग सीखना चाहते थे. 'माय नाम इज खान' में उन्होंने अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अप्लाई किया. फिल्म पूरी होने के बाद कुछ दिन तक सिद्धार्थ के पास कोई नहीं था और एक दिन उन्हें इंडस्ट्री के सबस बड़े डायरेक्टर करन जोहर का फोन आता हैं. करन ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या वो अब भी ऐक्टंग में दिलचस्पी रखते हैं तो उन्होंने कहा-हां'. करन ने सिद्धार्थ से कहा कि फिल्म के लिए उन्हें अपनी बॉडी पर काम करना होगा.

2011 में सिद्धार्थ ने वरुण धवन और आलिया भट्ट के अपोजिट 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में सद्धार्थ के अभिनय को काफी सराहा गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive