
अब उन्होंने ऐसा किया है या नहीं,ये तो वही बता सकती हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ही अन्य एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने कभी कबूला तो नहीं लेकिन उनके बारे में हमेशा ये सुनने में आया कि उन्होंने सर्जरी कराई है.कुछ का लुक सर्जरी के बाद अच्छा हो गया तो किसी को पहचानना भी मुश्किल हो गया.देखिए कौन हैं ये एक्ट्रेसेस...
आइटम गर्ल खुद कबूल कर चुकी हैं कि उन्होंने फेस से लेकर ब्रेस्ट तक की सर्जरी कराई है.नतीजा क्या रहा ये आप तस्वीर देखकर खुद ही समझ सकते हैं.
'पीके' के दौरान जब अनुष्का के लिप्स कुछ बदले नजर आए तो हर तरफ ये चर्चा रही कि उन्होंने सर्जरी कराई है.
लंबे समय से फिल्मों से गायब आयेशा टाकिया जब पिछले साल सामने आईं तो सब उनके लुक को देखकर हैरान रह गए.उनके फेस में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिले लेकिन उन्होंने कहा कि कोई सर्जरी नहीं कराई है.
गैंगस्टर गर्ल कंगना रनोट ने भी सर्जरी की बात को कभी नहीं स्वीकार किया लेकिन उनके फेस के बदलाव को आप तस्वीर देखकर समझ सकते हैं.
मिनिषा लाम्बा भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनकी सर्जरी ने खराब रूप ले लिया.
'बेफिक्रे' गर्ल वाणी कपूर भी फिल्म रिलीज़ के दौरान लिप सर्जरी कराने के कारण चर्चा में आ चुकी हैं.
शिल्पा शेट्टी के फेस के बदलाव को आप खुद देख सकते हैं,यह सर्जरी नहीं तो किसका कमाल है?