By  
on  

Happy Mother's Day :8 एक्ट्रेसेस जो बॉलीवुड फिल्मों में मां का रोल निभाकर हुईं POPULAR

बॉलीवुड फिल्मों की कहानी में मां का स्थान काफी महत्वपूर्ण रहा है.सिनेमा के 100 सालों में हमें मां के कई तरह के रूप देखने को मिले हैं.समय के साथ साथ मां के किरदारों में भी फर्क देखने को मिला.मदर्स डे के मौके पर आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक मम्मियों के बारे में जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेर दिया और मां के किरदारों में जान डाल दी...

nirupa-roy-
निरूपा रॉय: मेरे पास मां है,दीवार फिल्म का ये आइकॉनिक डायलॉग किस बॉलीवुड फैन को याद नहीं होगा.1975 में आई इस फिल्म में शशि कपूर ये डायलॉग अपने एंग्री भाई अमिताभ बच्चन से कहते हैं जब बिग बी उनसे पूछते हैं,आज मेरे पास बंगला है गाडी है,बैंक बैलेंस है,तुम्हारे पास क्या है?इस फिल्म में निरूपा रॉय ने दोनों की मां का किरदार निभाया था जो कि काफी दुखी और संघर्षरत रहती है.70 और 80 के दशक में निरूपा मां के किरदारों के लिए टॉप चॉइस हुआ करती थीं.उन्होंने तकरीबन 275 फिल्मों में काम किया था.

Mother's Day mother india

नर्गिस-मदर इंडिया: नर्गिस इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती रहीं.उन्हें 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया में राधा के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है.इस फिल्म में राधा अपने बेटे की जान ले लेती है क्योंकि वह गांव की एक लड़की से बदसलूकी कर देता है.फिल्म में अपने जबरदस्त रोल के लिए नर्गिस को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले सुनील दत्त से नर्गिस ने बाद में शादी कर ली थी.
reema lago
रीमा लागू: रीमा 90 के दशक सबसे पॉपुलर माँ थीं.उन्होंने सलमान खान,शाहरुख़ खान,अजय देवगन,संजय दत्त आर गोविंदा सहित कई स्टार्स की मां का रोल प्ले किया.फिल्म वास्तव,यस बॉस,बेताबी,दीवाना मस्ताना,कुछ कुछ होता है, मैंने प्यार किया,क़यामत से कयामत तक जैसी फिल्मों में माँ का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरीं.इसके अलावा उन्होंने मराठी सिनेमा और टेलीविजन में भी काम किया.पिछले साल 18 मई,2017 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी.

lalita pawar
ललिता पवार: ये लिस्ट ललिता पवार के बिना पूरी नहीं हो सकती.जहां बाकी एक्ट्रेसेस ने माँ की करुणा और दया की मिसाल पेश की.वहीं,ललिता पवार इस मामले में अपवाद रहीं.उन्होंने सौतेली मां के किरदार खूब निभाए और जमकर चर्चा बटोरी.दाग,जंगली,हम दोनों,सेहरा,ज़लज़ला जैसी फिल्मों में काम करने वाली ललिता ने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया.

farida jalal
फरीदा जलाल: 90 के दशक में फरीदा बॉलीवुड की सबसे फेवरेट मां हुआ करती थीं.उन्होंने जिद्दी,दिल तो पागल है,अफलातून,कुछ कुछ होता है,क्या कहना और दुल्हनिया दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों में माँ के किरदार को जीवंत कर दिया.इसके अलावा वह शरारत,देख भाई देख,बालिका वधू और सतरंगी ससुराल जैसे सीरियलों में भी नजर आईं.

rakhee

राखी गुलजार: लगभग चार दशकों तक राखी गुलजार ने मां का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी.इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान तीन फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और एक नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया.वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस में उनकी माँ का किरदार निभाया वहीं फिल्म शक्ति में वह उनसे रोमांस करती नजर आईं.90 के दशक में उन्होंने बाजीगर,खलनायक,करण-अर्जुन जैसी फिल्मों में विधवा मां का किरदार निभाया.

kiron kher
किरण खेर: राखी के बाद आया किरण खेर का दौर जिन्होंने परदे पर रोते-बिलखते हुए अंदाज को अलविदा कहकर उनका फनी साइड सामने लाने की कोशिश की.दोस्ताना,रंग दे बसंती,खूबसूरत,हम तुम,ओम शांति ओम में उन्होंने ह्यूमरस अंदाज लाकर सबका दिल जीत लिया.वहीं,वीर-ज़ारा और फना में उन्होंने सीरियस माँ का रोल भी प्ले किया.

ratna pathak

रत्ना पाठक शाह: रत्ना पाठक शाह को भी आपने कई फिल्मों,टीवी शोज और थियेटर करते देखा होगा लेकिन फिल्म जाने तू या जाने न में उन्होंने सिंगल माँ का रोल प्ले कर एक नया उदहारण पेश किया था.

तो ये रहीं बड़े परदे की कुछ फेमस माँ,आप सभी को Happy Mother's Day!!!

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive