बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के छोटे बेटे अबराम का आज जन्मदिन है.अबराम पांच साल के हो गए हैं.ख़ास बात ये है कि अबराम का जन्म 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था.बेटी सुहाना और बेटे आर्यन के बाद जब शाहरुख़ और उनकी पत्नी गौरी ने बेबी प्लान करने की सोची तो उन्हें काफी मुश्किलें आईं.गौरी की उम्र 40 के पार पहुंच चुकी थी इसलिए उन्हें कंसीव करने में दिक्कत हो रही थी.यही वजह है कि सरोगेसी के जरिए अबराम दुनिया में आए.बताया जाता है कि जन्म के दौरान अबराम काफी वीक थे और उन्हें एक महीने के लिए अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया था.
इसके बाद अबराम की काफी देखभाल हुई और वह हेल्दी हो गए.अबराम जहां भी जाते हैं,सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.वह बॉलीवुड के फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं.वैसे अबराम अकेले ऐसे सेलिब्रिटी किड नहीं है जिनका जन्म सरोगेसी से हुआ है.आपको बताते हैं और कौन से सेलेब्स ने इस तकनीक के जरिए माँ-बाप बनने का सुख प्राप्त किया.
श्रेयस तलपड़े: बॉलीवुड और मराठी फिल्म जगत के जाने माने नाम एक्टर श्रेयस तलपड़े के घर 14 साल के इंतजार के बाद एक बड़ी खुशी आई.शादी के 14 साल बाद भी जब दोनों माता-पिता नहीं बन पा रहे तो उन्होंने सरोगेसी को अपनाया और उनके घर हाल ही में बेटी जन्मी.
सनी लियोनी: सनी लियोनी ने यह घोषित कर सबको हैरान कर दिया था कि उन्होंने और उनके पति डेनियल वेबर ने निशा नाम की लड़की को गोद लिया है. बच्ची को दोनों ने 2017 में गोद लिया था और इसके बाद उन्होंने मार्च 2018 में सरोगेसी से दो बेटों नोआ और अशर की मां बनकर प्रशंसकों को एक बार फिर हैरान कर दिया. हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि वह हमेशा से तीन बच्चे चाहती थीं.‘मैंने हमेशा से मन में तीन बच्चों की कल्पना की थी, लेकिन वक्त गुजरता चला गया और कोई बच्चा नहीं हुआ..मैं एक बच्चे के साथ खुश हो जाती, लेकिन भगवान ने हमारे लिए कुछ अलग ही सोच रखा था और एक बड़ा परिवार करने के मेरे सपने को साकार कर दिया.’
करण जौहर: फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सिंगल पेरेंट बन सबको चौंका दिया था.उनके बच्चे यश और रूही का जन्म पिछले साल सेरोगेसी के जरिए हुआ था.जन्म के बाद दोनों की तबियत ठीक नहीं थी क्योंकि ये प्री-मेच्युर जन्मे थे और अंडरवेट थे.करण ने इनकी काफी देखभाल की.करण ने दोनों बच्चों के नाम भी अपने मम्मी पापा के नाम पर रखे हैं.यश उनके स्वर्गीय पिता का नाम है जबकि हीरू उनकी मां का जिनके नाम को पलटकर उन्होंने रूही कर दिया.
तुषार कपूर:करण से पहले तुषार भी सिंगल पेरेंट बने.उन्होंने बिन शादी किए सरोगेसी के जरिए पिता बनना बेहतर समझा.जून 2016 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा.लक्ष्य अब दो साल के होने वाले हैं और अपने दादा जीतेंद्र से लेकर अपनी बुआ एकता कपूर की आँखों का तारा हैं.
आमिर खान: आमिर ने दो शादियां की हैं.पहल शादी उन्होंने रीना से की थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं जिनके नाम इरा और जुनैद हैं.इसके बाद आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की.कपल ने जब बेबी प्लानिंग की तो काफी मुश्किलें आईं.किरण का मिसकैरेज हो गया जिसके बाद दोनों ने निराश न होते हुए सरोगेसी का रास्ता अपनाया और बेटे आजाद राव खान के मां-बाप बने.
कृष्णा अभिषेक: सरोगेसी के जरिए मां-बाप बनने का ट्रेंड केवल बॉलीवुड में ही पॉपुलर नहीं हो रहा.हाल ही में टीवी कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने भी एलान किया था कि उनके घर सरोगेसी के जरिए दो बेटों रयान और क्रिश्नंक का जन्म हुआ है.एक इंटरव्यू में कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने कई बार बेबी प्लान किया लेकिन कंसीव नहीं हो पाया जिसके बाद उन्होंने इस तकनीक का सहारा लिया.दोनों के बच्चे ट्विन्स हैं और ये पिछले साल मई में जन्मे थे.
सोहेल खान: अपने पहले बच्चे निर्वाण के जन्म के दस साल बाद सोहेल और सीमा ने सरोगेसी तकनीक अपनाई और दूसरे बेटे योहान के माँ-बाप बने.योहान का जन्म 2011 में हुआ था.