By  
on  

अभिनेता विक्की कौशल के जन्मदिन पर इनके फ़िल्मी सफरनामा के कुछ दिलचस्प पहलु

मौजूदा दौर के हिंदी सिनेमा में रवानियत बहुत है, इसी रवानियत से मेल खाता हुआ एक सितारा बुलंदियों की रेस में आगे बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है, आज इस अद्भुत प्रतिभा के धनि सितारे का जन्मदिन है, हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की, जिन्होंने फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने जानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज़ किया है, पीपिंगमून.कॉम की तरफ से भी विक्की कौशल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

विक्की कौशल के जन्मदिन पर आज हम उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपसे साझा करने वाले हैं.

आपको बता दें कि विक्की कौशल 16 मई 1988 को मुंबई में पैदा हुए, उनके पिता श्याम कौशल का भी भारतीय हिंदी सिनेमा से नाता रहा है, वो एक बॉलीवुड एक्शन निर्देशक और स्टंट समन्वयक रहें हैं,उन्होंने 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों से जुड़कर काम किया है. आज शोहरत हासिल कर चुके विक्की ने बचपन का कुछ वक्त मुंबई की चॉल में भी गुज़ारा है.

साल 2009 में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी, वो इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम इंजीनियर के रूप में ग्रेजुएट हुए थे. मंबई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद विक्की कौशल ने अपने बचपन के सपने अभिनय को जीने की शुरुआत की थी.

ग्रेजुएशन ख़त्म करने के बाद विक्की के पास जॉब के भी ऑफर थे, लेकिन उन्होंने अभिनय को वरीयता देते हुए 'किशोर नमित कपूर' के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और वहीं से अभिनय में पारंगता हासिल की, ज़िन्दगी के इस पड़ाव के बाद ही अभिनेता के संघर्ष के दौर की भी शुरुआत हुई.

साल आया 2010, इस दौर में विक्की कौशल ने मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में असिस्टेंट का काम किया था, उस फिल्म के ‘मसान’ निर्देशक नीरज घयावन फिल्म में सहायक निर्देशक थे, फिर जब नीरज ने अपनी फिल्म 'मसान' पर काम करना शुरू किया तो विक्की को भी एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया, फिर क्या था बॉलीवुड को अपना एक नया उभरता हुआ सितारा मिलने वाला था, फिल्म ‘मसान’ से विक्की ने शुरुआत की, एक तरह से ये फिल्म इनके करियर की टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई.

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म ‘मसान’ के बाद अभिनेता के तौर पर विक्की कौशल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल  ने संजूऔर राज़ीदो हिट फिल्में दी हैं, संजू के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस का अवॉर्ड भी मिला है.   

विक्की कौशल के जन्मदिन पर फैंस की बस यही दुआ है कि एक्टर का सफ़र एक कारवां के तौर पर चलता ही रहे.

 

(Source-Peeping Moon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive